अमरावतीमहाराष्ट्र

शिवाजी महाराज का प्रबंधन विषय पर मार्गदर्शन करेंगे स्वामी गोविंददेव गिरि महाराज

2 और 3 जून को सांस्कृतिक भवन में ‘अमृत वर्षा’

अमरावती/दि.25– रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अम्बानगरी की और से आगामी 2 व 3 जून को मोर्शी रोड पर स्थित संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में शाम 7.30 से 10 बजे तक 2 दिवसिय परम श्रद्धेय स्वामी गोविन्ददेव गिरी महाराज के दिव्य प्रवचनों की अमृतवर्षा का आयोजन किया गया है. इस 2 दिवसीय आयोजन में छत्रपति शिवाजी महाराज का अद्भुत प्रबंधन अर्थात टाइमलेस मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी ऑफ़ छत्रपति शिवाजी महाराज के विषय पर मार्गदर्शन किया जायेगा.
इसमें प्रमुख संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी नानकराम नेभनानी संयोजक चंद्रकुमार उर्फ लप्पी जाजोदिया रहेंगे,साथ ही रविवार, 2 जून को सत्र यजमान स्व. रामावतार सिंघानिया के स्मृति में बडनेरा का सिंघानिया परिवार रहेगा. इस कार्यक्रम के सोमवार 3 जून के सत्र यजमान स्व. मंगला राठी की स्मृति में तलेगांव शामजीपंत के नारायणदस राठी व परिवार रहेगा. छत्रपति शिवाजी महाराज ने स्वराज्य का सपना साकार किया था. न्याय निति, धर्म और संयमी सुशासंन के लिए संपूर्ण विश्व के लिए प्रेरणादायी है. शिवाजी महाराज का जीवन अध्ययन सफलता की आकांशा रखनेवाले सभी के लिए अनिवार्य है. महाराज के जीवन का मुख्या सिद्धांत ही था की’ यू मस्ट विन अगेंस्ट आल ऑड्स’ जिन सूत्रों को अपनाकर छत्रपति शिवाजी महराज ने सफलता अर्जित की उन्ही को आधुनिक मैनेजमेंट सिधान्तो के अनुरूप ढालकर अपनी प्रबुद्ध, प्रखर, अध्ययनशील वाणी से परमश्रद्धेय स्वामी गोविन्द गिरी मार्गदर्शन करेंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने रोटरी क्लब ऑफ़ अमरावती अम्बानगरी के अध्यक्ष राजेश मित्तल, आयोजन प्रमुख सीए आशीष हरकूट, सचिव अमेय वैद्य, संरक्षक जगदीश बाबू अग्रवाल (केशवदेव बालकिसन), तापड़िया सिटी सेंटर की संचालिका अनुपमा लड्ढा, आयोजन समिति के नीलेश परतानी, प्रशांत करवा, सारंग राउत, सचिन रौंदलकर, नंदकिशोर राठी, डॉ. नरेंद्र राठी, जॉनी जयसिंघनी, नितिन गुप्ता, सुदेश मुंधड़ा, ब्रजेश सादानी, सी ए गोकुलेश दम्माणी, विष्णुशंकर खत्री, प्रशांत मोंढे, उदय कालमेघ, आशीष वाकोड़े, विक्रांत जोशी, सुशिल लड्ढा, अतुल अनसाने, कमलकिशोरजी मालानी, नरेश वर्मा अथक परिश्रम कर रहे हैं.
——————

Related Articles

Back to top button