23 से 25 जनवरी तक स्वामी गोविंददेव गिरी महाराज की अमृतवर्षा व्याख्यान माला
रक्ततुला के लिए 22 को अग्रसेन भवन में भव्य रक्तदान शिविर
* रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबानगरी का आयोजन
अमरावती/ दि.19 – रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबानगरी व्दारा श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट (अयोध्या) के कोषाध्यक्ष आचार्य स्वामी गोविंददेव गिरी महाराज (आचार्य श्री किशोरजी व्यास) के अमृतवर्षा कार्यक्रम का आयोजन 23 से 25 जनवरी के दौरान संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में रोजाना शाम 7.30 से 10 बजे तक किया जा रहा है. इस दौरान स्वामी गोविंददेव गिरी महाराज का जन्मदिन रहने के चलते उनकी रक्ततुला भी की जाएगी. इस हेतु विरेंद्र उपाध्याय व उनकी रक्तदान समिति व्दारा 22 जनवरी को सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक रायली प्लॉट स्थित रायली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबानगरी के अध्यक्ष नंदकिशोर राठी तथा आयोजन समिति प्रमुख आशिष हरकुट व्दारा दी गई है.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकट कंपाउंड स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रवार्ता में बताया गया कि, श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष रहने के साथ ही स्वामी गोविंददेव गिरी महाराज मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के उपाध्यक्ष भी है और उनके व्दारा पूरे देशभर में वेद विद्यालयों का संचालन किया जाता है. साथ ही वे एक प्रखर व ओजस्वी वक्ता भी है तथा देश सहित विदेशों में अनेकों स्थानों पर उनके व्याख्यान हो चुके है. ऐसे में रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबानगरी व्दारा कृष्णनीति व जीवन का व्यवस्थापन विषय पर स्वामीजी का तीन दिवसीय व्याख्यान अमरावती में आयोजित किया जा रहा है. जिसके तहत तीन दिन चलते वाले इस आयोजन का मुख्य यजमानत्व में स्व. मधुसुदन बेनीप्रसाद जाजोदिया की स्मृति में लप्पीभैया उर्फ चंद्रकुमार जाजोदिया परिवार व्दारा स्वीकार किया गया. साथ ही मुख्य संरक्षक के रुप में जगदीश कालूरामजी अग्रवाल (केशवदेव बालकिसन) तथा दि. खामगांव अर्बन को-ऑप बैंक लिमिटेड (खामगांव) व्दारा जिम्मेदारी निभाई जाएगी. इसके अलावा प्रथम सत्र का यजमानत्व स्व. रामप्रसाद शिवप्रसाद सिंघानिया की स्मृति में परमानंद रामअवतार सिंघानिया व परिवार, व्दितीय सत्र का यजमानत्व स्व. मदनलाल राठी की स्मृति में नारायणदास दिलीपकुमार राठी व परिवार (तलेगांव श्यामजीपंत) तथा तृतीय सत्र का यजमानत्व स्व. केशरबाई व स्व. गुलाबचंद परतानी की स्मृति में ओमप्रकाश निलेशकुमार परतानी व परिवार व्दारा स्वीकार किया गया.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, इस आयोजन के दौरान ही 25 जनवरी को स्वामीजी का जन्मदिवस मनाया जाएगा. इस उपलक्ष्य में गीता परिवार, हव्याप्रमं तथा रोटरी क्लब ऑफ अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में 25 जनवरी की सुबह हव्याप्रमं के प्रांगण पर 5 हजार बच्चें सूर्यनमस्कार करेंगे. जिसमें शहर की विभिन्न शालाओं के विद्यार्थियों का समावेश रहेगा. उक्त आशय की जानकारी देते हुए आयोजकों व्दारा सभी शहरवासियों से इस आयोजन का लाभ लेने का आह्वान किया गया. इस पत्रवार्ता में रोटरी अंबानगरी के अध्यक्ष नंदकिशोर राठी व आयोजन समिति प्रमुख आशिष हरकुट के साथ निलेश परतानी, सारंग राउत व अमोल चवने आदि उपस्थित थे