अमरावतीमुख्य समाचार

स्वामी जनार्दन हरी महाराज ने गिरोलकर परिवार को दिये आशिर्वचन

यश एसोसिएटस् को दी भेंट

अमरावती/दि.7- एकता प्रॉपर्टी डीलर्स एसो. के अध्यक्ष तथा यश एसोसिएटस् के संचालक कैलाश गिरोलकर के कैम्प परिसर में विद्याभारती कॉलेज के समक्ष स्थित यश एसोसिएटस् कार्यालय को आज अखिल भारतीय संत समिती के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं फैजपुर निवासी महामंडलेश्वर श्री स्वामी जनार्दन हरीजी महाराज ने भेंट दी. जिनका गिरोलकर परिवार द्वारा भावपूर्ण स्वागत करने के साथ ही शानदार अगुआनी की गई.
उल्लेखनीय है कि, विगत वर्ष 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रमुख उपस्थिति के बीच अयोध्या में हुए राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन समारोह में महाराष्ट्र से महामंडलेश्वर श्री स्वामी जनार्दन हरीजी महाराज को सबसे पहला सम्मान मिला था और स्वामीजी के प्रति श्रध्दा रखनेवाले भाविक श्रध्दालु देश सहित विदेशों में भी है. इस समय व्यास ले-आउट परिसर के चिंतामणी विनायक ले-आउट में श्री चिंतामणी विनायक गणेश मंदिर के प्रस्तावित निर्माण स्थल पर दस दिवसीय चिंतामणी विनायक गणेश महायज्ञ चल रहा है. जिसके तहत आज 7 सितंबर को आयोजन स्थल पर संत समागम का आयोजन किया गया है. जिसमें हिस्सा लेने हेतु महामंडलेश्वर श्री स्वामी जनार्दन हरीजी महाराज का अमरावती आगमन हुआ. जिन्होंने गिरोलकर परिवार की ओर से श्रध्दापूर्वक दिये गये निमंत्रण को स्वीकार करते हुए यश एसोसिएटस् को भेंट दी. जहां पर कैलाश गिरोलकर ने अपने पूरे परिवार के साथ स्वामीजी की भावपूर्ण अगुआनी की और स्वामीजी ने गिरोलकर परिवार के सदस्यों सहित सभी उपस्थितों को अपने आशिर्वचन प्रदान किये.

Back to top button