अमरावती

स्वामी रामराजेश्वराचार्य ने घर को स्वर्ग बनाने का बताया योगाभ्यास

श्रीकृष्ण पेठ में प्रवचन का भक्तों ने लिया लाभ

अमरावती/ दि.१७- जीवन में जब सामाजिक, यांत्रिक, औद्यागिक, शिक्षा और निर्वाण के ५ स्तंभ खड़े हो जाते हैं. तब हमें स्वर्ग कहीं ढूंढने की जरुरत नहीं पड़ती. हमारा घर ही स्वर्ग हो जाता है, यह विवेचन जगद्गुरु श्री रामानंदाचार्य स्वामी रामराजेश्वराचार्य (समर्थ माऊली सरकार) ने किया. डॉ. सुरेश दीक्षित व उनके समस्त परिवार द्वारा अनंत विभूषित जगद्गुरू श्री रामानंदाचार्य स्वामी रामराजेश्वराचार्य का जन्मोत्सव गुरुवार को श्रीकृष्ण पेठ स्थित परिवार के निवास स्थान पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस जन्मोत्सव समारोह में समर्थ माऊली सरकार ने उपस्थित सभी भक्तों को अपना घर स्वर्ग बनाने का योगाभ्यास बताया. हर साल स्वामीजी का १२ दिसंबर को जन्मोत्सव मनाया जाता है.डॉ. सुरेश दीक्षित व उनका समस्त परिवार अपने स्तर पर, अपनी खुशी के लिए अपने गुरु को कौंडण्यपुर से श्रीकृष्ण पेठ स्थित उनके निवास पर आमंत्रित करते हैं. गुरुवार को इस मौके पर उन्होंने अपने प्रवचन कहा कि वे दीक्षित परिवार को अपने करीबी शिष्य मानते हैं. स्वामीजी का आगमन होने पर उन्हें ससम्मान मंच पर विराजमान किया गया. इस अवसर पर पाद्य पूजन, आरती, पुष्पांजलि हुई. तत्पश्चात प्रवचन प्रारंभ हुआ. स्वामीजी के स्वागत हेतु दीक्षित परिवार के डॉ. सुरेश दीक्षित, ओमप्रकाश दीक्षित, महेश दीक्षित, सिद्धार्थ दीक्षित, संजय दीक्षित, दिनेश दीक्षित, प्रशांत दीक्षित, सौरभ दीक्षित, शोभा दीक्षित, संतोष दीक्षित, रामप्यारी दीक्षित, मनीषा दीक्षित, सीमा दीक्षित, मुक्ता दीक्षित, पूजा दीक्षित, मनोहर दीक्षित, श्याम दीक्षित, लक्ष दीक्षित, संतोष दीक्षित, मुक्ता दीक्षित उत्सुक थे. स्वामीजी का प्रवचन सुनने श्रद्धालुओं की भीड रही. इस जन्मोत्सव समारोह में विधायक सुलभा खोडके, जवाहर व्यास, प्रशांत शेकोकार, देवदत्त जोशी, ऋषभ सबद्रा, सुदर्शन चोरडिया, महेश अग्रवाल, शैलेष चोरडिया, कांति चौधरी, श्रीकांत मडगे, चेतन चौधरी, मेघल पोद्दार, मनोरमा बियानी, रोशन मेघानी, अजय मेरानी, बंटी जेसिंघानी, रोशन बजाज, अमित दसमलानी, मुकेश बजाज, सोनू पोपटानी, रविंद्र सारडा, सुनील अग्रवाल, भावना सारडा, किशोर गोयंका, राजेश डागा, विजय डागा, गोपाल बियानी, ममता भुतडा, कविता भट्टड, कृष्णा भट्टड, वर्षा भट्टड, किरण जाजू, सरोज चांडक, शैलेश चौरसिया, शशिकला राठी, सुनीता झंवर, राजेश घोडकी, श्याम शर्मा, सुनील साहू, गिरिधर सिंह चौहान, विजय शर्मा, सुनंदा पाठक , संगीता कोल्हे, सुरेश पाटील, वैभव देशमुख, श्रीकृष्णदास माहुरे, विनयदास हाथे, अजेंद्र सिंह ठाकुर, संजय घुगे, संतोष जावरकर, समीर पाटील, शरद पुसलेकर, सचिन गायकवाड, राजू राजदेव, प्रकाश घोरमाडे, युवराज सिंह चौहान, सुलभा गाजले, मीरा मोहता, शोभा राठी, चंद्रकला राठी, माधुरी रहाटगांवकर, रोहन शर्मा, मुकेश पवार, निखिल देशमुख, भूषण देशमुख, प्रीति ठाकुर, नीलिमा ठाकुर, नर्मदा ठाकुर, मनीषा धन्नावत, अल्का चौहान, राखी जावरकर, मनीषा कुलकर्णी, कांचन डहाके, जयश्री वानखडे, वंदना गहेरवाल आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button