स्वामी सतरामदास जुनियर कॉलेज का 85.70 % परिणाम

अमरावती/दि. 5- स्थानीय संत कंवरराम एज्युकेशन एंड सोशल वेलफेअर सोसायटी द्बारा संचालित स्वामी रामदास जुनियर कॉलेज का एच. एस.सी. फेबर 2025 का परीक्षा परिणाम 85. 70 प्रतिशत रहा. वाणिज्य विभाग में प्रथम क्रमांक पर योगेश शर्मा 86.33 , द्बितीय क्रमांक पर प्रीति कुमावत 85 % व तृतीय क्रमांक आभास किरणे 82. 8 व चतुर्थ क्रमांक पर युक्ति बख्तार 82.3% व पांचवे क्रमांक पर खुशी भूतडा 77 % रही. एमसीव्हीसी विभाग का परीक्षा फल भी इस वर्ष 80 प्रतिशत के साथ उत्कृष्ट रहा. इस विभाग में प्रथम क्रांक पर संयुक्त रूप से पल्लवी खंगार व पल्लवी वंजारी रही.
उल्लेखनीय है कि इस कनिष्ट महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग का परीक्षाफल पिछले 5 वर्षो से लगातार 90 प्रतिशत से अधिक रहा है. सभी सफल विद्यार्थियों का संस्था के अध्यक्ष जगदीशचंद्र थावरदास तरडेजा, उपाध्यक्ष सुरेन्द्रकुमार हेमनदास पोपली व श्री अर्जुनदास अडितराम दादलानी, महासचिव सुरेंद्र कुमार गुरूमुखदास खत्री, सहसचिव जयप्रकाश हरदासमल हासवानी, कोषाध्यक्ष राकेश पोपली, समाज कल्याण सचिव गिरीश अरोरा, शिक्षा सचिव हिरानंद कंवरभान मताी, कार्यकारी सदस्य डॉ. चंद्रभान कन्हैयालाल दारा, बबन कापडी, सुरेशकुुमार घुंडियाल, दीपक उत्तराधी व विशेष आमंत्रित सदस्य शशिकांत मंधान तथा कनिष्ठ महाविद्यालय के प्राचार्य मंजू आडवानी, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी ने मेधावी तथा उत्तीर्ण छात्रों का अभिनंदन किया. साथ ही उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.