अमरावती/दि.25– सिंधु नगर स्थित पूज्य शिवधारा आश्रम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1008 सतगुरु स्वामी शिवभजन जी महाराज जी का जन्म जयंती महोत्सव शिवधारा महोत्सव बड़े ही हर्षो उल्लास से मनाया गया. जिसका शुभारंभ 14 सितंबर शिव कथा एवं श्री रामायण, शिव महापुराण,भागवत महापुराण एवं श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पाठ पारायण के आरंभ से हुआ. महोत्सव में रोजाना शिव चरित्र के साथ-साथ, मां सती पार्वती चरित्र पर आधारित कथा, शिव के गुणों पर आधारित कथा, शिव अवतारों एवं द्वादश ज्योतिर्लिंग कथा हुई. 17 को निशुल्क 15 मेगा शिवधारा स्वास्थ्य शिविर संपन्न हुआ.
शिविर में उद्घाटक के रूप में विधायक रवि राणा उपस्थित थे. इस अवसर पर उनका एवं जनसेवक महेश मुलचंदानी का स्वागत सत्कार किया गया. 18 सितंबर सुबह श्री शिवधारा अमृत ग्रंथ का पाठ आरंभ हुआ. संध्याकालीन के प्रारंभ में विधायक प्रवीण पोटे पधारे थे. विशेष तौर परम पूजनीय साईं जशनलाल, साईं राजेश लाल कंवर, साईं ओमिराम, साईं माधव दास, भाई गोवर्धन दास पधारे थे. शिव महापुराण, श्रीमद् भागवत महापुराण, श्री रामायण, श्री गुरु ग्रंथ साहिब एवं श्री शिवधारा अमृत ग्रंथ के पाठ साहिब के पारायण का समापन हुआ. महोत्सव दौरान 1008 सद्गुरु स्वामी शिवभजन जी महाराज जी के जीवन चरित्र पर आधारित नाटिका प्रस्तुत की गई. इस अवसर पर अंजनगांव सुर्जी से जितेंद्र नाथ महाराज, मोझरी से जनार्दन बोथे गुरुजी, 1008 श्री शक्ति महाराज पीठाधीश्वर महाकाली मंदिर, पूज्य देवी रामप्रिया जी, ब्रह्म कुमारी सेंटर से सुनंदा दीदी विशेष रूप में उपस्थित रहे.
इस अवसर पर डॉ. सिकंदर आडवाणी, डॉ. नीरज राघानी, डॉ. अमोल डागे, डॉ. रचित सिक्ची, डॉ. श्वेतल सिक्ची, डॉ. राहुल मोपारी, डॉ. सतीश डहाके, डॉ.सूरज भूतड़ा, डॉ. रोशन चांदवानी, डॉ. अमीषा रोशन चांदवानी,डॉ. धनंजय देशमुख, डॉ. संग्राम देशमुख, डॉ. नईमुद्दीन शेख, डॉ. वैभव लहाने, डॉ. पूजा सेवानी, डॉ. नितिन सेवानी, डॉ. पूजा खत्री, डॉ. मनोज आडवाणी, डॉ. सीमा आडवाणी, डॉ जिया बुधवानी आदि कई डॉक्टर्स का स्वागत सत्कार संस्था की ओर से किया गया. संत आशीर्वचन श्रृंखला में संत शक्ति महाराज ने कहा कि संत श्री डॉ संतोष देव जी महाराज जी को 1008 की उपाधि दी जाएगी और मुझे यहां आकर बहुत प्रसन्नता हुई. जितेंद्र नाथ जी महाराज जी ने अपनी आशीर्वचन में जिनके ऊपर अपने गुरुदेव की कृपा होती है वही विशेष रूप में कुछ कर पाते हैं और ऐसे ही श्री संत डॉ संतोष देव जी महाराज है.