अमरावती
स्वामी शिवभजन जी महाराज का जन्मदिन कल से

अमरावती-दि.17 1008 सतगुरु स्वामी शिवभजन जी का 88 वां जन्मदिन प्रतिवर्ष सिंधुनगर स्थित शिवधारा आश्रम मेें मनाया जाता है. इस वर्श भी स्वामीजी का जन्मदिन 18, 19 व 20 सितंबर को शिवधारा आश्रम में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. इस तीन दिवसीय आयोजन के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. प्रसिद्ध गायक लवी संधु तथा बरकत अली अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुति देंगे. आयोजित सभी कार्यक्रमों में समाज बंधुओं से उपस्थित रहने का अनुरोध आयोजकों द्वारा किया गया है.