स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय युवा दिन व जिजाऊ जयंती मनाई
स्व. पंचफुलाबाई पावडे महिला महाविद्यालय में
वरूड प्रतिनिधि/दि.16 – स्थानीय स्व. पंचफुलाबाई पावडे महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना व मराठी भाषा संवर्धन समिति के संयुक्त तत्वावधान में माझी वसुंधरा अभियान शपथ समारोह व स्वामी विवेकानंद युवा राष्ट्रीय दिन व जिजाऊ जयंती उत्साह से मनाई गई. इस कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप प्राचार्य डॉ. प्रतिभा चिंचमलतापुरे उपस्थित थे. अध्यक्षीय भाषण में प्रतिभा चिंचमलातपुरे ने कहा कि भारत के राष्ट्रीय अांदोलन के आध्यात्मिक आंदोलन व अन्य सामाजिक सेवा कार्य इन सभी के पीछे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से स्वामीजी की प्रेरणा थी. इस कार्यक्रम की शुरूआत स्वामी विवेकानंद व जिजाऊ के फोटो का पूजन करके की गई. इस कार्यक्रम का संचालन प्रा. विवेक देशमुख ने स्वामी विवेकानंद व जिजाऊ के फोटो का पूजन करके की गई. कार्यक्रम का संचालन प्रा. विवेक देशमुख ने स्वामी विवेकानंद व जिजाऊ के जीवन पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत से किया गया.