स्वामी विवेकानंद कामगार आघाडी ने जताया स्मार्ट मीटर योजना का निषेध
अमरावती /दि.11– महावितरण कंपनी द्वारा जबरन स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे है. जिसका निषेध भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अंतर्गत स्वामी विवेकानंद कामगार आघाडी द्वारा जताया गया. कामगार आघाडी पश्चिम विदर्भ उपाध्यक्ष मुकेश बडोने, प्रदेश संयोजक भाग्यश्री देशमुख, प्रदेश सचिव पवन ऐकरे, स्वामी विवेकानंद मंडल अध्यक्ष श्रीकांत धानोरकर ने महावितरण की स्मार्ट मीटर योजना का तीव्र निषेध जताया और कहा कि, महावितरण कंपनी द्वारा बिजली की चोरी, युनिट बंद, संच बंद, फाल्टी मीटर के नाम पर बिजली के दाम बढाने का कार्य किया जा रहा है और जनता को अलग-अलग कारण बताकर भ्रमित किये जाने का काम किया जा रहा है. सेवा के नाम पर जनता को फंसाया जा रहा है. इस प्रकार से स्वामी विवेकानंद मंडल कामगार आघाडी ने महावितरण का निषेध व्यक्त किया. इस समय स्वामी विवेकानंद मंडल के महासचिव नीलेश राजुरकर, पुष्पा राजेश तट्टे, विनय पुनसे, सुनील गावंडे, विलास डोईफोडे, आत्माराम पुरसवाणी, जयंत खरपे, नंदू जोशी, पद्मा खेडकर, संतोष कावरे, श्रृतेज धानोरकर, प्रमोद मकर, श्रृति सराफ, पुनम बाहेकर उपस्थित थे.