अमरावती

स्वामी विवेकानंद विश्वविख्यात अलौकिक भारतीय व्यक्तित्व

प्रा.वनिता राऊत का कथन

अमरावती/दि.2– स्वामी विवेकानंद विश्वविख्यात अलौकिक भारतीय व्यक्तित्व है. उनके विचार प्रेरणादायी विचार सर्वदूर पहुंचाने का महान कार्य विवेकानंद केंद्र निरंतर और निस्वार्थ भावना से कर रहे है, इस आशय का गौरवपूर्ण कथन मनोविज्ञान क्षेत्र की ख्यातिप्राप्त समुपदेशक प्रा. वनिता राऊत ने किया. श्री शिवाजी डी एड महाविद्यालय के जेसीआय प्रशिक्षण भवन में विवेकानंद केंद्र द्वारा आयोजित युवा नेतृत्व विकसन शिविर में प्रमुख अतिथि के रूप में वे बोल रही थी. उन्होंने स्वामीजी के जीवन के पांच चुनिंदा प्रसंग बताए. कार्यक्रम दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ता सुहास सोहोनी व संजय पितले के हाथों प्रा. वनिता राऊत का सत्कार किया गया. इस अवसर पर प्रांत अधिकारी सुमित शिवहरे, विभाग अधिकारी पल्लवीताई गाडगील व अमृत परिवार प्रमुख चारुदत्त चौधरी, डॉ. अरुण पाचखेडे व ज्ञानेश्वर टाले उपस्थित थे. शिविर में योग व खेल का दायित्व आनंद महाजन, अपूर्व जोग, मोनिका तायडे व निधी कुलकर्णी ने संभाला था. प्रा. डॉ. प्रियदर्शिनी देशमुख, प्रा. डॉ. मंदा नांदूरकर, प्रा.अर्चना देशपांडे के हाथों पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रा. उमाले, जेसीआय गोल्डन के प्रा. रणजित पावडे व स्टेट बँक के निवृत्त महाप्रबंधक कमलकिशोर टावरी का विशेष सहकार्य मिला.

Related Articles

Back to top button