अमरावती

स्वप्नील गावंडे बने इबीएआई के चेअरपर्सन

अमरावती/ दि. १०- आय बैंक एसोसिएशन ऑफ इंडिया (इबीएआई) इस राष्ट्रीय संगठन द्वारा नेत्रपेढी व आईबॉल संबंध में १२ वी राष्ट्रीय परिषद अमेनिटी युनिवर्सिटी गुरुग्राम में हुई. संगठन के वर्ष २०२२-२५ के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चयन करने के लिए चुनाव घोषित किए थे. इस चुनाव में अमरावती के सुपुत्र स्वप्नील अरूण गावंडे का चेयरपर्सन पश्चिम विभाग पर पर चयन हुआ है. स्वप्नील गावंडे सबसे कम उम्र के चेयरपर्सन बने है. स्वप्नील गावंडे पेशे से मेकॅनिकल इंजीनियर है. देश के प्रख्यात एस.पी जैन इन्स्टिटयूट ऑफ मॅनेजमेंट एन्ड रिसर्च मुंबई से उन्होंने एमबीए किया.साथही टाटा इन्स्टिटयूट ऑफ सोशल सायन्सेस (टी.आय.एस.एस) मुंबई से उन्होंने हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में भी शिक्षा पूर्ण की है.वर्ष २००५ में अमरावती में आय बैंक नहीं थी. स्वप्नील गावंडे ने एक धर्मदाय संस्था की स्थापना की. इसके अंतर्गत अमरावती में पहली अवयव प्रत्यारोपण कानून अंतर्गत दिशा आय बैंक की स्थापना की. इसके साथ ही यवतमाल, वाशिम, बुलडाणा में भी लोगों को नेत्रदान की सुविधा उपलब्ध हो इस उद्देश्य से दिशा आय बैंक की स्थापना स्वप्नील गावंडे ने की. देश का पहला नेत्र प्रत्यारोपण १९४५ में चेन्नई में किया गया और आय बैंक असोसिएशन ऑफ इंडिया की स्थापना देश के सभी आय बैंक और नेत्र शल्यचिकित्सकों की पालक संस्था और राष्ट्रीय संगठन के रूप में हैदराबाद में की. अब तक आय बैंक असोसिएशन ऑफ इंडिया का प्रतिनिधित्व केवल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था ने किया है. आय बँक असोसिएशन ऑफ इंडिया के दीर्घकालीन इतिहास की पहली नॉन-मेडिकल और सबसे युवा चेयरपर्सन बनने का सम्मान स्वप्नील गावंडे को मिला है. उनकी इस सफलता से अमरावती, विदर्भ और महाराष्ट्र को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला है.

Related Articles

Back to top button