अमरावतीमहाराष्ट्र

स्वप्नील गावंडे ने वार्षिक नेतृत्व परिषद में रखे अपने विचार

आईआईएम बोधगया में आयोजन

अमरावती/दि.13-भारतीय प्रबंध संस्थान बोधगया यानी इंडियन इन्स्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट आईआईएम बोधगया में हाल ही में वार्षिक नेतृत्व परिषद नेतृत्व 2025 का भव्य आयोजन किया गया. इस परिषद ने देश के मान्यवर विचारक, औद्योगिक तज्ञ, और प्रशासकीय अधिकारियों को एकत्रित कर आधुनिक नेतृत्व की बदलती संकल्पनाओं पर चर्चा करने के लिए एक उत्तम मंच उपलब्ध कराया गया. इस प्रतिष्ठित परिषद के प्रमुख वक्ताओं में अमरावती के दिशा ग्रुप के संस्थापक व व्यवस्थापकीय विश्वस्त स्वप्नील गावंडे की उपस्थिति रही. उन्होंने इस परिषद के चर्चासत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया. आईआईएम बोधगया की संचालक डॉ. विनिता सहाय ने उद्घाटनीय भाषण दिया. इस परिषद में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के राष्ट्रीय सचिव भारत लाल, बिहार पुलिस आईपीएस अमित लोढा ने नेतृत्व, जिम्मेदारी व सार्वजनिक सेवा संबंधी मौलिक विचार रखे.

Back to top button