अमरावती

स्वप्नील उल्ले का प्रो.कबड्डी लीग ऑप्शन के लिए चयन

तहसीलदार ने किया अभिनंदन

चांदूर बाजार/दि.23– तहसील के ग्रामीण क्षेत्र सुरली गांव के किसान पुत्र स्वप्नील उल्ले का प्रो.कबड्डी ऑप्शन के लिए चयन हुआ है. चांदुर बाजार में जगदंब कबड्डी क्लब के मार्गदर्शक सुयोग गोरले के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लेने हेतु उसके पिता सतिशराव उल्ले ने दाखिल किया था. स्वप्नील के पिता स्वयं कबड्डी खिलाडी रहने से अपना बेटा भी कबड्डी में नाम कमाए, यह उनकी इच्छा थी. इसलिए उन्होंने कबड्डी के प्रशिक्षण हेतु दाखिल किया. अम्युचर कबड्डी असोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र ठाकूर व सचिव सतीश राव डफले का मार्गदर्शन मिलने से स्वप्नील का प्रो कबड्डी लीग ऑप्शन के लिए चयन किया गया है. इस सफलता पर स्वप्नील का सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है. स्वप्नील ने बचपन से जगदंब कबड्डी क्लब चांदुर बाजार में प्रशिक्षण लिया. उसे सुयोग गोरले का हमेशा मार्गदर्शन मिल रहा है. प्रो कबड्डी लीग ऑप्शन के लिए चयन होने वाला वह तहसील का पहला खिलाडी है. इस सफलता पर विधायक बच्चू कडू, तहसीलदार गीतांजली गरड, नायब तहसीलदार प्रथमेश मोहोड, जीवन जवंजाल जीवन आधार सामाजिक संस्था नागपूर, भास्करराव टोम्पे अध्यक्ष टोम्पे कॉलेज, प्रभाकरराव भट्ट, अध्यक्ष जगदंब कबड्डी क्लब, संजय पाटील उर्फ जगदंब महाराज, कोच सुयोग गोरले, चेतन कडू,ऋषिकेश पोहकार, साहिल भगत, राज निंभोरकर, आदेश फुके, मनीष दाभाडे, अभिषेक पवार व जगदंब कबड्डी क्लब ने स्वप्नील का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी है.

Related Articles

Back to top button