अमरावती

जिले में 9 से 17 अगस्त तक स्वराज्य महोत्सव

जिलाधिकारी पवनीत कौर की जानकारी

अमरावती/ दि. 28- स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव साल के अंत तक जिले ेंमें 9 से 17 अगस्त के दौरान स्वराज्य महोत्सव का आयोजन किया गया है. जिसके तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे, ऐसी जानकारी जिलाधीश पवनीत कौर ने दी. जनता के मन में स्वतंत्रता संग्राम की स्मृति रहने व उनमें देशभक्ति की भावना कायम रखने के उद्देश्य से 9 से 17 अगस्त के दरमियान जिले की सभी तहसीलों के गांव में स्वराज्य महोत्सव के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन करने ेके निर्देश जिलाधिकारी पवनीत कौर ने जिले के सभी तहसीलदारों को दिए.
महोत्सव के दौरान राज्य की सभी शाला- महाविद्यालयों में 9 अगस्त को सुबह 11 बजे एक ही समय पर राष्ट्रगीत गाया जायेगा. जिसमें अधिकारी,कर्मचारी सहभाग लेंगे. इसमें नागरिको से भी सहभाग लेने का आवाहन किया गया है. स्वराज्य महोत्सव में शहीदों के स्मारको का सौंदर्यीकरण, स्थानिक स्वराज्य संस्थाओं में विशेष सभा का आयोजन आकाश में तिरंगे बलून छोडना जिले के स्वतंत्रता संग्राम सैनिको के कार्यो की जानकारी देनेवाली प्रदर्शनी, जिला मुख्यालय पर 75 फुट उंचा राष्ट्रध्वज फहराने की व सभी शाला महाविद्यालयों में निबंध, वकृत्व स्पर्धा व ऐतिहासिक स्थलों पर पदयात्रा, 13 से 15 अगस्त के दौरान हर घर तिरंगा उपक्रम, विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, संविधान स्तंभ, ऐतिहासिक स्थल, दत्तक योजना सभी शासकीय कार्यालयों में स्वच्छता, वृक्षारोपण, किसान सम्मेलन, महिला सम्मेलन आदि उपक्रम चलाए जायेंगे. जिले की सभी तहसीलों में स्वराज्य महोत्सव को सफल बनाने के निर्देश जिलाधिकारी पवनीत कौर ने दिए.

Related Articles

Back to top button