स्वराज्य ध्वज का प्रतिष्ठापना समारोह होगा 15 अक्तूबर को
जवाहर गेट में हुआ स्वराज्य ध्वज का पूजन
अमरावती/ दि.13 – कर्जत जामखेड के विधायक रोहित पवार की संकल्पना से देश के सबसे उंचे केसरिया ध्वज यानी स्वराज्य ध्वज को साकार किया जा रहा है. दशहरे के मुहुर्त पर यानी 15 अक्तूबर 2021 को स्वराज्य ध्वज का प्रतिष्ठापना समारोह होगा. इसी कडी में सोमवार को राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस की ओर से जवाहर गेट परिसर में स्वराज्य ध्वज का पूजन किया गया.
बता दें कि केसरिया रंग का स्वराज्य ध्वज यह पराक्रम की गाथा बताने वाला निशान है. लडने, विपदाओं से निपटने के लिए प्रेरणा देने वाला ध्वज है. संस्कृति, परंपरा का जतन करने वाली पताका है. विधायक रोहित पवार की संकल्पना से यह स्वराज्य ध्वज साकार किया जा रहा है. कर्जत जामखेड के खर्डा स्थित ऐतिहासिक किले के सामने 74 मीटर उंचाई का भव्य स्तंभ साकार किया जा रहा है. जिसपर यह स्वराज्य ध्वज लहराया जाएगा. स्वराज्य ध्वज की उंचाई 74 मीटर रहेगी, इस ध्वज का आकार 96 बाय 64 फीट रहेगा. सर्वसमावेशक ध्वज का पूजन सभी के हाथों कराने की जनभावना से राज्य सहित देश के विविध जगहों पर इस ध्वज का पूजन किया जाएगा. 37 दिनों के सफर में स्वराज्य ध्वज 6 राज्यों से 12 हजार किलोमीटर का सफर करेगा. इस दरमियान विविध धार्मिक, आध्यात्मिक स्थल, स्मारक जैसे उर्जा केंद्र रहने वाले 74 स्थलों पर स्वराज्य ध्वज का प्रातिनिधिक तौर पर पूजन किया जाएगा. इसी कडी में सोमवार को राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस की ओर से जवाहर गेट क्षेत्र में स्वराज्य ध्वज का पूजन किया गया. इस समय राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल ठाकरे, जिलाध्यक्ष सुशील गावंडे, शहर अध्यक्ष निलेश शर्मा, राविकाँ.शहर अध्यक्ष आकाश हिवसे, राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस जिला उपाध्यक्ष विपीन शिंगणे, अचलपूर तहसील अध्यक्ष धीरज निंभोरकर, सौरभ भुंबर, शिवम कुंभलकर, श्रेयस पेठे, कुणाल विधले, अक्षय ढोले, वैभव काले, कुणाल ठाकुर, धीरज उपाध्या, रोहित गवई, शुभम गवई मौजूद थे.