स्वराज्य संगठन ने किया निगमायुक्त के पोस्टर का दहन
मामला रवि राणा व्दारा स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा रातोरात हटाने का
-
संगठन के चार सदस्य पुलिस के हत्थे चढे
-
होटल सूरज के सामने की घटना
अमरावती/दि.17 – शहर का हृदयस्थल रहने वाले राजापेठ उडान पुल पर बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा की ओर से रातोरात स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को हटाने से नाराज स्वराज्य सामाजिक संगठन ने रविवार की दोपहर 1.15 बजे के दरमियान इर्विन चौक पर निगमायुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर का पोस्टर जलाकर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की. महापालिका आयुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर ने नियमों पर सवाल उठाते हुए विधायक रवि राणा व्दारा राजापेठ उडान पुल पर लगाई गई छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को देर रात कार्रवाई कर हटा दिया है. कडे पुलिस बंदोबस्त के बीच हुई इस कार्रवाई के बाद विधायक रवि राणा को भी पुलिस ने उनके ही निवास स्थान पर नजर कैद किया. इस घटना को लेकर स्वराज्य सामाजिक संगठन ने जनाक्रोश करते हुए रविवार की दोपहर अमोल इंगले, प्रवीण बनसोड, प्रवीण खंडारे, अमोल जोंधले, नवनीत तंतरपाले, प्रशांत वाकोडे, विश्वनाथ वालसे, विजय वानखडे, विजय देवकर, मनोज वानखडे, गोलू, स्वर्गे, रवि इंगले, राजू बोरकर, प्रशांत देशमुख ने इर्विन चौक पर मनपा आयुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर का पोस्टर जलाकर अपनी नाराजगी व्यक्त की.
आंदोलनकारियों को किया नामजद
आंदोलन के बाद स्वराज्य संगठन के सभी पदाधिकारी चाय की चुस्की लेने इर्विन चौक स्थित सूरज होटल के सामने पहुंचे. यहां चाय का आनंद ले ही रहे थे कि, सिटी कोतवाली की पीआई नीलिमा आरज दोपहर 1.30 बजे के दौरान दल-बल के साथ इर्विन चौक पहुंची. उन्होंने अपने कर्मचारियों को संगठन के पदाधिकारियों को तत्काल हिरासत में लेने के आदेश देते ही स्वराज्य संगठन के कई पदाधिकारी पतली गली से निकलते दिखाई दिये. पुलिस ने अमोल इंगले, प्रवीण बनसोड, प्रवीण खंडारे व एक अन्य को गिरफ्तार कर सरकारी वाहन से सिटी कोतवाली ले गए. अन्य पदाधिकारी पुलिस के हत्थे न चढने से खाकी का काफिला निकलने के बाद वे बाह निकलकर सडक पर घुमते नजर आये.