अमरावती

स्वराली नांदुरकर ने जीता तान्हा पोला सजावट स्पर्धा का प्रथम पुरस्कार

170 बाल स्पर्धको ने लिया सहभाग

शिवसेना सह संपर्क प्रमुख प्रवीण हरमकर का आयोजन
अमरावती-/ दि. 29 हर साल की तरह इस साल भी शिवसेना संपर्क प्रमुख प्रवीण हरमकर द्बारा पिछले 150 सालों की परंपरा व संस्कृति का जतन करते हुए तान्हा पोला सजावट स्पर्धा का आयोजन किया गया था. स्पर्धा में छोटे बच्चों ने बढ चढकर सहभाग लिया. छोटे बच्चों को त्यौहारों और संस्कृति से परिचित कराने व किसानों के प्रति आत्मीयता बढाने में व उनमें छिपी कलागुणों को मंच उपलब्ध करवाने हेतु तान्हा पोला सजावट स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा में स्वराली नांदुरकर ने बेहतरीन तरीके से बैलों की सजावट की. जिसमें उन्हें प्रथम पुरस्कार के स्वरूप 1101 रूपये आयोजको द्बारा प्रदान किए गये. शनिवार को शिवसेना सहसंपर्क प्रमुख प्रवीण हरमकर द्बारा आयोजित स्पर्धा में 170 बाल स्पर्धको ने सहभाग लिया. जिसमें स्वराली नांदुरकर को प्रथम पुरस्कार 1101, मिताली खांडेकर को द्बितीय पुरस्कार 751 रूपये तथा युवराज तांबसकर को तृतीय पुरस्कार 551 रूपये प्रदान किए.
इसके अलावा समर्थ कारंजकर, ज्ञानेश्वर हरमकर, आराध्य डगवाले, पदमजा गुल्हाने को प्रोत्साहन पर पुरस्कार देकर नवाजा गया. साथ ही स्पर्धा में सहभाग लेनेवाले सभी बच्चों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गये. यहां उपस्थित दर्शकोें में से तीन दर्शको के नाम का लकी ड्रॉ निकाला गया. जिसमें सोने की नथनी प्रीति खोब्रागडे, पैठनी साडी निर्मला साईसिकमल व डीनर सेट रूपाली बेनी को प्राप्त हुआ. हर साल की तरह इस साल भी महिलाओं का स्पर्धाओं को लेकर उत्साह दिखाई दिया. इस अवसर पर महिलाओं के लिए भी विविध खेल तथा स्पर्धा का आयोजन किया गया था. प्रश्न मंजूषा में स्मिती बोबलगे, संंगीता कांबले, मनीषा पाटिल ने जीत हासिल की.
स्पर्धा का परीक्षण स्वाती बडगुजर व श्रध्दा गाले ने किया. इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित पूर्व पार्षद वसंतराव साहुरकर, सुपर स्पेशालिटी कोविड अस्पताल के प्रमुख डॉ. रवि भूषण, चंदु सोजतिया, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड. शोएब खान, समाजसेवी नितीन कदम, शिवसेना जिला प्रमुख राजेश वानखडे, रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेन्द्र भुतडा, डॉ. अबरार, प्रशिक्षक डॉ. रणवीरसिंह रहाल, प्रा. संजय तीरथकर के योगदान पर उनका शाल श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया गया.
कार्यक्रम में शिवसेना जिला प्रमुख श्याम देशमुख, नाना नागमोते, महिला आघाडी जिला सहसंपर्क प्रमुख प्रीति बंड, वर्षा भोयर, तहसील प्रमुख आशीष धर्माले, डॉ. निर्मल, उपजिला प्रमुख रामा सोलंके, नितीन हटवार, युवा सेना उपजिला प्रमुख राहुल माटोडे, पूर्व पार्षद अभिजीत वडनेरे, स्वाती निस्ताने, राजश्री जटाले, कांचन ठाकुर, सारिका जयस्वाल सहित बडी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन विशाखा हरमकर ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने गोविंद दायमा, अनु पुरवार, राजू हेरे, निकेश शर्मा, आनंद राठी,शफीक पहलवान, शकील नगमा, मुश्ताकभाई, मनीष रामावत, प्रमोद वानखडे, संदीप मानेकर, रमेश गुरमाले, उमेश केडिया, रूपेश आलेकर, प्रवीण माणिकपुरे, आशीष आसोपा, गणेश पांडे, पिंटू सेवक, यश मानेकर, दीपक पाचीकर, शरद देशपांडे, पार्थ हरमकर, शुभम मरोडकर, ईश्वर खडेकार, अतुल हरमकर, सचिन करूले, मयूर मरोडकर, सुयोग ओलिवकर, कृष्णा भाटी, शैलेश मरोडकर, गजानन खडेकार, रूषि पंढरपुर, नितीन माथने, अजय इंदुरकर, समीर मरोडकर, प्रीति पंचवटी, पूनम हरमकर, भारती मरोडकर, दीपा अनासने, स्नेहल करूले, पूनम अनासने, उज्वला खाडेकार, स्वीटी करूले ने अथक प्रयास किए. इस समय बडी संख्या में परिसर के नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button