कल वसंत पंचमी कि पुर्व संध्या पर स्वरानंद सामूहिक सितार वादन
हेमंत नृत्य कला मंदिर का आयोजन
प्रा.योगेश बांडे ने दि.पत्रकार परिषद में जानकारी
अमरावती/दि.31– कल शनिवार 1 फरवरी को वसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर स्थानिय संत ज्ञानेश्वर सास्कृतिक भवन में हेमंत कला मंदिर कि और से स्व कत्थक गुरू पं.नरसिंह बोंडे, आचार्य पं.बिमलेदुं मुखर्जी व गुरू प. रमेश बोंडे कि स्मृती में स्वरानंद सामूहिक सितार वादन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यह जानकारी प्रा योगेश बोंडे व्दारा दि.गई है.
स्थानिय श्रमिक पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में जानकारी देते हुए.प्रा.योगेश बोंडे व मोहन बोंडे ने बताया की.1960 में हेमंत नृत्य कला मंदिर की स्थापना हुई वनीता समाज से यह मंदिर मालटेकडी परिसर में शुरू हुआ जो अब एक कला श्रेत्र का महाविद्यालय बन चूका है. यहा शास्त्र संगित, नृत्य और वादन में पदवी तक कि शिक्षा प्रदान की जाती है. गायन से लेकर कत्थक, ओडिसी, तबला, गिटार, वायलिन, सितार वादन का भी प्रशिक्षण दिया जाता है.इस कला को केवल कलामंदिर तक सीमीत न रखते हूये. लोगो को इसकी पहचान करवाते हुए प्रा.योगेश बोडे के मार्गदर्शन में 1फरवरी को 12 छात्र क्रमश: संध्या बिदरकर, प्रविणा पारनाईक, वंदना खडतकर, उज्वला अरसड, डॉ.स्मिता जोशी, उमा धर्मे, रोशनी दर्जी, नंदिनी पापडकर, मेघा देशमुख , विभुती रायबागकार, पूर्वी बोडे व अनिश कवडे, यह सभ 20 से 63 साल कि आयु के है. यह सभी गुरू के साथ मिलकर सामूहिक सितार वादन करेंगे.
जिसमें 6 शास्त्रीय संगित की धुन और 6 भक्ती संगित का समावेश होगा. इसके अलावा प्रियंका सातपुते, सोनल होले, दामिनी राउत, तनिषा आचलिया, सुरज सरदार, व राजविर कासट गायन, महेन्द्र बोंडे, संकेत जोशी तबला, महेश बोंडे टाल पर साथ देंगे. कार्यक्रम का संचालन नितिन भट व्दारा किया जाएगा तथा उदघाटन संस्था सचिव डॉ. मोहन बोंडे कि अध्यक्षता में सुरमणी कमला भोंडे व अलकनंदा तुलजापूरकर, के हस्ते किया जाएगा. कार्यक्रम में निगमायुक्त सचिन कलंत्रे, इंडिया ग्रुप के संस्थापक अमित आरोकार, सोलार एआरके के संचालक श्रीकांत तिखिले, विशेषरूप से उपस्थित रहेंगे इस कार्यक्रम को सोलार एआरके, शान होंडा, चितले इन्वेंस्टमेंट, सिमा मेंगजे का खास तौर पर सहयोग मिल रहा है. इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन पत्रकार परिषद में डॉ. स्मिता जोशी, प्रविण पारनाईक ने किया है.इस समय अनिल कवडे उपस्थित थे.