स्वरांजली का मौसम मस्ताना 18 को
कारगिर हिरो योगेंंद्र यादव, डॉ. गौरी, स्नेहा रहेंगे आकर्षण का केंद्र
अमरावती-दि.16 संगीत के प्रति रहने वाला प्यार और संगीत प्रेमियों की उत्सुकता इसी तरह हौशी कलाकारों की बढती फौज और देश के प्रति समर्पण रखने वाले योध्दा के अनुभव से रंगेगी मेहफिल. स्वरांजली गु्रप अमरावती व्दारा रविवार 18 सितंबर की शाम 6.30 बजे स्थानीय संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में स्वरांजली का मौसम मस्ताना कार्यक्रम आयोजित किया गया है. ऐसी जानकारी आज आयोजित पत्रकार परिषद में पूर्व सैनिक सुधीर चक्रे ने दी है.
पत्रकार परिषद में जानकारी देते हुए बताया कि, मौसम मस्ताना कार्यक्रम में पुराने, नए गीतों की मेजवानी का अनुभव अमरावतीवासी करेंगे, इसी तरह कारगिर हिरो परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्रसिंह यादव अपना अनुभव शेअर करेंगे. इसी तरह 17 वर्षीय यश चक्रे की संकल्पना से माय कार माय ट्री इस पर्यावरण पुरक विश्व व्यापी प्रोजेक्ट की वेबसाइड का उद्घाटन किया जाएगा. संत अच्युत महाराज हार्ट अस्पताल तथा मुकबधीर विद्यालय की सहायता के लिए आयोजित कार्यक्रम में अमरावती की कन्या मुंबई के संगीत क्षेत्र में नाम रोशन करने वाली डॉ. गौरी भी हिंदी, मराठी फिल्मी गानों में अपने सुर बिखेरेगी. साथ ही गायक कलाकार डॉ. गुणवंत डहाणे, वाईस ऑफ मुकेश संतोष बाहे, नम्रता घाटोल अपनी कला प्रस्तुत करेंगी. मंच संचालन कोकण कन्या स्नेहा करेंगी. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शहरवासी साक्षी बने, ऐसा आह्वान प्रा. दिपक घाटोल, जितू शर्मा, साहिल नवाडे, सुधीर चक्रे आदि ने किया है.