स्वरदा पिंपलापुरे को बनना है चिकित्सक

सामरा स्कूल की मेधावी छात्रा

अमरावती/ दि. 16- भंवरीलाल सामरा इंग्लिश हाईस्कूल की छात्रा स्वरदा भूषण पिंपलापुरे ने कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में 95.60% अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में जगह बनाई है. वह चिकित्सक बनने की तमन्ना रखती है. स्वरदा का घर परिवार और सर्वत्र व्यापक अभिनंदन हो रहा है. स्वरदा की माताजी वैशाली देशपांडे, बियाणी विज्ञान महाविद्यालय में प्राध्यापिका है.
स्वरदा की सफलता पर रत्नपारखी परिवार पुणे, बोकारे परिवार पुणे और पहुरकर परिवार ने उसे बधाई दी है. इंगले परिवार, तायडे परिवार, वानखडे परिवार ने भी मेधावी स्वरदा को बधाई और शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिए हैं. परिश्रम के साथ ही लगन से स्वरदा ने सफलता पायी है. उसके दादा मनोहर देशपांडे, दादी सुनंदा देशपांडे हैं. मनोहर देशपांडे बीएसएनएल से सेवानिवृत्त हुए हैं. स्वरदा ने कहा कि वह डॉक्टर बनकर गरीब मरीजों की सेवा करना चाहती है.

Back to top button