अमरावतीमहाराष्ट्र

कल संत राजाराम चैरिटेबल अस्पताल में स्वर्ण प्राशन

अमरावती/दि.5-प्रति माह पुष्य नक्षत्र योग के दौरान संत राजाराम चैरिटेबल अस्पताल सिंधु नगर, शिवधारा आश्रम के सामने स्वर्ण प्राशन के लिए शिविर आयोजित किया जाता है. रविवार, 6 अप्रैल को पुष्य योग होने के कारण इस शिविर का आयोजन किया गया है. रविवार की सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक स्वर्ण प्राशन डोज पिलाया जाएगा. उल्लेखनीय है कि स्वर्ण प्राशन प्रति माह पुष्प नक्षत्र के दिन संत राजाराम चैरिटेबल हास्पिटल सिंधु नगर, शिवधारा आश्रम के सामने आयोजित किया जाता है. स्वर्ण प्राशन बच्चों को जन्म के 6 महीने से लेकर 16 वर्ष के बच्चों तक, प्रत्येक महीने के पुष्य नक्षत्र के दिन ही दिया दिया जा सकता है. कम से कम एक वर्ष के दौरान कुल 12 डोज दिए जाते प्रति बालक डोज के लिए नाममात्र शुल्क 80 रुपए रखा गया है.

Back to top button