अमरावती

स्वास्थ्य सुविधा योजना जनता तक पहुंचाने रहेंगे कार्यरत

भाजपा नेता तुषार भारतीय का कथन

* प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर सेवा पखवाडा मनाया
अमरावती/दि.4– शहर के नागरिकों को जिस प्रकार स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मिलती है, उसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के किसान, खेतिहर मजदूर और माता-बहनों को सुविधाएं मिलनी चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य संबंधित शुरु की योजनाओं को जनता तक पहुंचान के लिए हम कार्यरत रहेंगे, यह बात भाजपा नेता तुषार भारतीय ने कही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस निमित्त सेवा पखवाडा मनाया जा रहा है. इस अभियान अंतर्गत बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के भातकुली में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व उपचार शिविर का आयोजन श्री छोगालाल राठी विद्यालय के प्रांगण में किया गया. इस शिविर में 1500 नागरिक लाभान्वित हुए. तज्ञ डॉक्टरों ने सेवा देकर नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की. इस समय नि:शुल्क औषधोपचार किया गया. तथा 72 मरीजों को शालिनीताई मेघे हॉस्पिटल के माध्यम से आगे का उपचार व ऑपरेशन होगा. स्वास्थ्य शिविर में भाजपा जिलाध्यक्ष तथा सांसद डॉ.अनिल बोंडे ने भेंट दी.

प्रस्तावना पूर्व महापौर चेतन गावंडे ने रखी. तथा संचालन मंदार नानोटी ने किया. आभार योगेश उघडे ने किया. शिविर को सफल बनाने के लिए सोपान गुडधे, विकास देशमुख, योगेश उघडे, भाउ विघे, सतिश आठवले, खेडकर, विनोद बाभुलकर, विनोद सवाई, गजानन लेंडे, बालासाहेब भाजभुजे, हरिश हजारे, गजानन शिरोले, मिलींद बांबल, अमर बकोरदे, सतीश माहुरे, दिनेश खेडकर, सादिक भाई, नितेश रडके, गोपाल भरणे, विशाल मानकर, मनोज अंबुलकर, रावसाहेब भटकर, सुनील धांडगे, गंगाधर मलथाने, उज्वल अंबड, मनोज लोखंडे, सागर लोखंडे, तुषार चौधरी, बादल कुलकर्णी, प्रणित सोनी, कवल पांडे, सम्राट खोब्रागडे, प्रवीण रुद्रकार, आशीष अतकरे, शुभम वैष्णव ने प्रयास किए.

Back to top button