अमरावती/ दि.9– महिलाओं के जीवन में सकारात्मक विचार लाने एवं उनका जीवन अधिक सरल व सुखमय बनाने के उद्देश्य से स्वास्तिक माहेश्वरी महिला मंडल व्दारा स्वास्तिक विवांता सम्मेलन का आयोजन 19 दिसंबर को स्थानीय महेश भवन में किया गया है. सम्मेलन में सुविख्यात वक्ता मार्गदर्शन करेंगे. जिसमें जलगांव के सतीश मंडोरा संतुलित जीवनपथ, नागपुर के डॉ. टीनू अग्रवाल संस्कारों का सफलता में योगदान, अमरावती के राजेश चांडक बचत एवं सही निवेश का महत्व तथा नागपुर के डॉ. युगल रायलु सकारात्मक सोच व्दारा खुशियां इस विषय को लेकर मार्गदर्शन करेंगे.
विवांता सम्मेलन में मार्गदर्शन करने वाले यह चारों ही वक्ता अपने-अपने क्षेत्र में माहिर है एवं मोटिवेशनल स्पीकर के रुप में इनकी पहचान है. इनका मार्गदर्शन महिलाओं के लिए लाभदायक सिद्ध होगा. महेश भवन में रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजन किया गया है. जिसमें मार्गदर्शन के साथ मनोरंजक कार्यक्रमो का भी आयोजन किया गया है.
सम्मेलन में राजस्थान समाज की सभी महिलाएं सहभाग ले सकती है. सम्मेलन के लिए रजिस्टेशन शुल्क 300 रुपए रखा गया है सम्मेलन के प्रायोजक विवांता इंफिनीटी प्रा.लि. है. ऐसी जानकारी स्वास्तिक माहेश्वरी मंडल अध्यक्षा स्नेहा मुंधडा, उपाध्यक्षा शारदा राठी, सचिव अनिता राठी, कोषाध्यक्षा सुनीत राठी, सम्मेलन कमेटी की सरिता सोनी, अर्चना लाहोटी, मालती सिकची, पद्मा कासट, दुर्गा जाजू, रेखा हेडा, आरती लढ्ढा व्दारा दी गई रजिस्टेशन के लिए मो. नं. 9326177733, 94221834851 व 9422855863 पर संपर्क करे. ऐस आहवान आयोजकों व्दारा किया गया है.