स्वास्तिक माहेश्वरी मंडल ने धूमधाम से मनाया कोजागिरी उत्सव
विविध कार्यक्रमों का किया गया आयोजन
अमरावती/दि.21 – स्थानीय महेंद्र लॉन में स्वास्तिक माहेश्वरी मंडल व्दारा परिवार सहित कोजागिरी उत्सव धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर समाज के 180 लोगों ने उपस्थिति दर्शायी. कोजागिरी उत्सव के दौरान सभी उम्र के बच्चे, महिलाएं व पुरुषों के लिए विविध मनोरंजक गेम्स का आयोजन किया गया था. सर्वप्रथम बच्चों के लिए रखे गए गेम में प्रेम लढ्ढा, तनिष्का कासट तथा आरोव कलंत्री विजेता रहे.
कपल गेम में डॉ. सुषमा-राधेश्याम राठी, सीमा-दामोदर खंडेलवार, मंजू-अनूपम झंवर, दुर्गा-ओमप्रकाश जाजू, अमिता- विजय चांडक ने सहभाग लिया था. जिसमें दुर्गा-ओमप्रकाश जाजू विजेता रहे. इस अवसर पर प्रसिद्ध गायिका गौरी लढ्ढा ने पूनम के चांद पर सुंदर गीत की प्रस्तुती कर सभी का मन मोह लिया. उसके पश्चात पुराने एंव नए चांद के गीतों पर युवतियों के ग्रुप ने सुंदर नृत्य की प्रस्तुती कर सबका मन मोह लिया. जिसमें माधुरी सोनी, सरिता सोनी, शारदा राठी, मंजू चांडक एवं वयस्क ग्रुप में आरती लढ्ढा, अंकिता झंवर, दर्शना राठी, राधिका चांडक का सामवेश रहा.
उसके पश्चात गायत्री राठी ने फ्यूजक सांग पर मनमोहक नृत्य कर समा बांधा. कोजागिरी उत्सव के दौरान एक से बढकर एक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. जिसमें सरप्राइज गेम, कपल गेम जिसमें निर्मला आनंदीलाल डागा, नेहा तुषार बुब, पल्लवी प्रविण नावंदर, शीतल पंकज मुंधडा, दिप्ती आशीष नावंदर, योगिता सुशील लढ्ढा, स्नेहा कृष्णा पनपालिया ने सहभाग लिया. सभी उपस्थितों ने इनकी सराहना की. इसमें निर्मला आनंदीलाल डागा एवं पल्लवी प्रविण नावंदर विजेता रहे.
इसके पश्चात राधा कृष्ण के साथ महारास गरबा का भी आयोजन किया गया था. इस अवसर पर कृष्ण के रुप में राधा सोनी एवं राधा के रुप में सलोनी सोनी ने सुंदर साज श्रृंगार कर सभी को मोहित किया. महारास गरबा में नेहा बुब, कविता भट्टड, प्रिया चांडक, रश्मी राठी, पंंकिता कासट, रश्मी चांडक, अंकिता झंवर, खूशबु झंवर, उमा पनपालिया, स्नेहा पनपालिया ने सहभाग लेकर सुंदर गरबा की प्रस्तुती की. रास गरबा की कोरियोग्राफर राधिका चांडक थी.
17 अक्तूबर को सुनीता सोनी का जन्मदिन भी था. जिसमें मंडल व्दारा गुलाब का पौधा प्रदान कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई. अंत में चांद पर अनोखी हौजी का सभी ने लुफ्त उठाया उसके पश्चात सभी उपस्थितों ने स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ मसालेदार दूध का अस्वाद लिया. कार्यक्रम का संचालन सरिता सोनी व आरती लढ्ढा ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मंडल अध्यक्षा स्नेहा मुंधडा, सचिव अनिता राठी, प्रकल्प प्रमुख सरिता सोनी, एवं मंजू चांडक, आरती लढ्ढा, रुपाली कासट, पूर्णिमा राठी, सुनिता सोनी, योगिता लढ्ढा, शारदा राठी ने अथक प्रयास किए.