अमरावती

स्वास्तिक महेश्वरी मंडल ने धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव व नंदोत्सव

सुंदर भजनों और नृत्य की प्रस्तुति ने किया मंत्रमुग्ध

अमरावती/दि.12- हर बार की तरह इस बार भी स्वस्तिक महेश्वरी मंडल ने रविवार 10 सितंबर को रुदरेश मंगलम में श्री कृष्ण जन्मोत्सव और नंदोत्सव मनाया. उत्सव की शुरुआत सावन के गीत से हुई. पश्चात सुंदर भजन और नृत्य प्रस्तुति से परिसर भक्तिमय हो गया.
कार्यक्रम में प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनुपमा सारडा, श्यामल भट्टड़, सरिता सोनी, रचना राठी ने सावन की गीतों पर प्रस्तुति दी गई. उसके बाद तीज त्योंहार पर विशेष नृत्य प्रस्तुत किया गया. जिसमें वर्षा करवा, अनीता चांडक, सीमा चांडक, आशा चांडक, रेखा मुंदडा, सरिता तापड़िया ने सहभाग लेकर शानदार प्रस्तुति दी.
इस अवसर पर अमरावती की सुप्रसिद्ध गायिका स्वर सम्राज्ञी संगीता खंडेलवाल का सत्कार पद्मा कासट ने शॉल और श्रीफल देकर किया. संगीता खंडेलवाल ने सुमधुर आवाज मेें पूरे उत्सव में सुंदर भजन प्रस्तुति कर सब का मन मोह लिया. उन्होंने बालकृष्ण का स्वागत भजनों द्वारा किया. बालकृष्ण बने मैघाश पटेल, वसुदेव जी बने नितिन जी सारडा और देवकी के रूप में अनुपमा सारडा भूमिका निभाई. इसके साथ ही मंडल की साखियों ने अपने सास के साथ भजन में सुंदर प्रस्तुति दी गई. जिसमें पूनम चांडक, मीना चांडक, रूपाली कासट, उर्मिला कासट, इंदिरा सारडा, भाग्यश्री सारडा, सीमा चांडक, सुशीला चांडक, रचना राठी ,पुष्पा राठी सहभागी हुए. इस बीच कृष्ण लीला दिखाई गई. जिसमें कृष्ण रूप में कीर्ति चांडक और राधा रूप में सुनीता सोनी और यशोदा मैया बनी सरिता सोनी. कृष्ण लीला में कथ्थक नृत्य प्रस्तुत किया गया. जिसमें गोपियां बनी सीमा कासट, कृष्णा कासट, सोनाली तापड़िया, माधुरी राठी, सरिता सोनी, माधुरी सोनी इन सभी की प्रस्तुति देखकर सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. शुरुआत में टेबल पर प्रतियोगिता ली गई. इस प्रतियोगिता में सुरभि शर्मा प्रथम स्थान पर रही और अनिता राठी को द्वितीय पुरस्कार दिया गया. इस पूर्ण उत्सव का निर्देशन श्यामल भट्टड़, अनुपमा सारडा, कीर्ति चांडक, सरिता सोनी ने किया. और रचना राठी ने मंच संचालन किया. स्वास्तिक महेश्वरी मंडल के अध्यक्ष दुर्गा जाजू, सचिव पंकिता कासट, कोषाध्यक्ष रूपाली कासट, उपाध्यक्ष अनिता राठी इन सभी के नेतृत्व में पूरा उत्सव धूमधाम से मनाया गया.

Related Articles

Back to top button