स्वस्तिक माहेश्वरी मंडल का पदग्रहण समारोह तथा ननद बेटी सम्मेलन 30 को

अमरावती/ दि. 26- माहेश्वरी समाज का स्वस्तिक माहेश्वरी मंडल 5 वर्ष से सक्रिय कार्य कर रहा है. स्वस्तिक माहेश्वरी मंडल में 200 से अधिक महिला सदस्य है. इस मंडल ने अपने कार्य में अलग पहचान बनाई है.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षा दुर्गा जाजू, रूपाली कासट, उपाध्यक्ष अनिता राठी, इस टीम का पदग्रहण समारोह 30 जुलाई को होने जा रहा है. साथ में नंनद बेटी सम्मेलन अधिक मास के उपरांत लिया जा रहा है.