अमरावती

स्वस्तिक माहेश्वरी महिला मंडल की कोजागिरी रही शानदार

विविध गेम्स व स्पर्धाओं का हुआ आयोजन

अमरावती-/दि.10  स्थानीय स्वस्तिक माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा बडी धूमधाम के साथ कोजागिरी का उत्सव मनाया गया. इस हेतु बडनेरा रोड स्थित रूद्रेश मंगलम् में कोजागिरी उत्सव का कार्यक्रम आयोजीत किया गया था, जहां पर मंडल की महिलाओं हेतु विविध स्पधाएं रखी गई थी, जिसमें कईयों ने सहभाग लिया और जीत भी हासिल की. साथ ही यहां सभी महिलाओं के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था भी की गई थी. जिसका आनंद लेने के साथ ही मंडल की सभी महिलाओं ने यहां पर तैयार किये गये केसर मावायुक्त दूध का आनंद भी लिया.
विगत शनिवार 8 अक्तूबर की शाम 6 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम की शुरूआत हाउजी गेम से हुई. इस गेम का आयोजन रचना राठी और वर्षा राठी द्वारा किया गया था. रुद्रेश मंगलम में आई सभी 150 महिलाओं में से सरिता तापड़िया, दीप्ती राठी, निकिता साबू, सीमा गुप्ता, प्रगति लोया, संतोष राठी इस गेम में विजयी हुईं. उसके बाद प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुए मंडल द्वारा कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज पर कौन बनेगा स्वस्तिक माहेश्वरी सुपरस्टार का गेम खेला गया. इस गेम का आयोजन अर्चना लाहोटी और लीला झंवर द्वारा किया गया था. जिसमें गौरी कासट, सारिका लोया, उमा राठी, प्रीति कलंत्री, जया केला, स्नेहा जाजू, पूजा राठी, दिप्ती राठी, अंकिता झंवर, सीमा गुप्ता, नेहा बूब, निकिता साबू, ममता बूब, भावना मुंधड़ा ने सहभाग लिया. गेम में सभी सवालों का सही जवाब देते हुए अंकिता झंवर विजयी हुई. गेम को केबीसी की तरह बनाने हेतु इसमें लाइफ लाइन रखी गई थी. जिसमें 50-50 और एक्सपर्ट एडवाइज का समावेश रहा. गेम में एक्सपर्ट सलाहकार के रूप में मोहनलाल सामरा स्कूल की मुख्याध्यापिका विजया कालाणी उपस्थित रहीं. सोनाली तापड़िया, नेहा राठी, किरण साबू, कल्याणी मंत्री, सरिता पटवा, कविता भुतड़ा, मीना चांडक, राधा मुंधड़ा, हर्षा कलंत्री ने गेम का हिस्सा न बनते हुए दर्शकों में रहकर सभी सवालों के सही जवाब दिए, इसलिए उन्हें भी इनाम दिए गए. कार्यक्रम के अंत में आखिर में रास गरबा का आयोजन किया गया था, जिसमें सभी ने खूब उत्साह और आनंद के साथ सहभाग लिया. रास गरबा प्रतियोगिता में बेस्ट गरबा ड्रेसअप के लिए सविता पटवा को प्रथम पुरस्कार, राधा मुंधड़ा को द्वितीय पुरस्कार और माधुरी सोनी को तृतीय पुरस्कार और रूपा कासट को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया. इसी स्पर्धा में बेस्ट गरबा के लिए पंकिता कासट को प्रथम, अनुश्री लढढा को द्वितीय, अंकिता झंवर को तृतीय तथा भावना मुंधड़ा को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया. इस प्रतियोगिता में किरण बेले और अर्चना कोठारी जज स्वरुप में उपस्थित रहीं.
कार्यक्रम में मंडलाध्यक्ष शारदा राठी, सचिव कीर्ति चांडक, प्रोजेक्ट डायरेक्टर निर्मला डागा, पूर्णिमा राठी, रचना राठी तारा टवानी, वर्षा राठी, उपाध्यक्ष दुर्गा जाजु, कोषाध्यक्ष सुनीता सोनी, सरिता सोनी, दुर्गा जाजू, श्यामा भट्टड, पारू हेड़ा, शिल्पा राठी, ज्योति राठी, कविता मोहता, शोभा लढढा, रंजना झंवर, शीतल राठी, अंकिता कासट, भारती लढढा, सारिका शास्त्री, संतोष शास्त्री, पुष्पा बूब, नैना शर्मा, किरण मुंधड़ा, कविता मुंधड़ा, वनिताम काकाणी, नैना शर्मा, सोनल तापड़िया, स्नेहा मुंधड़ा, कविता भुतडा, माधुरी सोनी, पूजा झंवर, प्रीती कलंत्री, सरिता कासट, निशा मुंधड़ा, उषा भुतड़ा, किरण मुंधड़ा, कांता राठी, निशा लढढा, अनिता राठी, पद्मा कलंत्री, छाया लाहोटी, रिना डागा शीला डागा समेत स्वस्तिक माहेश्वरी महिला मंडल की कई सदस्या उपस्थित रहीं.

Back to top button