स्वाति पिंगले-शिंगनजुडे को आचार्य की उपाधि

अमरावती/दि.16-संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ की ओर से स्वाति पिंगले-शिंगनजुडे को समाजशास्त्र विषय में आचार्य पदवी प्रदान की गई. स्वाति पिंगले ने श्रीमती नरसम्मा कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय की सेवानिवृत्त प्रा.डॉ. मंगला तांबेकर के मार्गदर्शन में पश्चिम विदर्भ में एकात्मिक बाल विकास योजना चलाते समय आंगनवाडी सेविकाओं की सामाजिक भूमिका: एक समाजशास्त्रीय अध्ययन इस विषय पर अपना संशोधन प्रबंधन प्रस्तुत किया. विद्यापीठ द्वारा पीएचडी की उपाधि प्राप्त होने पर स्वाति पिंगले-शिंगनजुडे इस उपलब्धि का श्रेय अपनी माता रंजना पिंगले, पिता स्व.रुपराव पिंगले, गुरु तांबेकर दंपत्ति, तथा पूर्व समाज कार्य महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. दिलीप काले, श्रीमती नरसम्मा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंदन पाट, पति संजय शिंगनजुडे व बच्चे अक्षता, ओम, व अपनी सासु मां कमल शिंगनजुडे को दिया.