अमरावती

डिआयडी मॉम स्पर्धा में स्वाती त्रिवेदी का चयन

मित्र परिवार ने किया अभिनंदन

अमरावती/ दि.19– अगले माह डान्स इंडिया डान्स मॉम स्पर्धा का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें देशभर से स्पर्धकों का चयन किया गया है. स्पर्धा के लिए कैम्प परिसर निवासी स्वाती अमित त्रिवेदी का चयन किया गया. उनका चयन किए जाने पर उनके परिवार व मित्र परिवार व्दारा अभिनंदन किया गया. स्वाती के पती प्रा. अमित त्रिवेदी तक्षशीला महाविद्यालय में पत्रकारिता व जनसंवाद विभाग में कार्यरत है. उन्होंने स्वाती को स्पर्धा के लिए प्रोत्साहित किया.
स्पर्धा के लिए देशभर से स्पर्धकों का चयन किया जाता है. स्पर्धकों व्दारा भिजवाए गए नृत्य के वीडियों का विश्लेषकों व्दारा अध्ययन किया जाता है और उसके पश्चात उन्हें ऑडिशन के लिए आमंत्रित किया जाता है. शहर से स्वाती त्रिवेदी का चयन किया गया और उन्हें ऑडिशन के लिए मुंबई आमंत्रित किया गया. स्वाती उच्च शिक्षित और पेशे से नृत्य शिक्षिका है उनके चयन पर उनके परिवार व मित्र परिवार व्दारा अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी गई.

Back to top button