स्वयं सिद्ध माहेश्वरी महिला मंडल ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव
विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
अमरावती/दि.8-स्वयंसिद्ध माहेश्वरी महिला मंडल ने वार्षिक उत्सव बडे ही धूमधाम से मनाया. 7 जनवरी को डीपीएस स्कूल के पास गुरुकुल अमरावती में सर्वप्रथम गणेश जी को मनाते व भूमिका रिया डागा ने बहुत सुंदर डान्स किया. उसके बाद शोभा लढ्ढा, रेखा राठी, वनिता गांधी, संगीता राठी, मंगला तापडिया, उषा भट्टड ने महेश वंदना से नव वर्ष की शुरुआत की. पश्चात निशा भुतडा और उषा भुतडा ने नाटिका प्रस्तुत की. रेखा चांडक ने झुमका गिरा.. इस गीत पर डान्स किया और दुर्गा राठी और सुनिता सारडा ने बहुत सुंदर नाटिका की और नये साल का वेलकम और 2024 साल को बाय बाय का डान्स किया.
वहीं एकता लड्डा, स्नेहल सोमानी, रक्षा सारडा, शितल डागा ने प्रस्तुतियां दी. और आखरी में म्युजिकल हौजी का आयोजन कर राजश्री सारडा, रूपाली चांडक ने इस प्रकार स्वयं सिद्ध माहेश्वरी महिला मंडल के वार्षिक उत्सव को रंगारंग बनाया. वार्षिक उत्सव की रॉकस्टार ग्रुप लीडर शोभा डागा, अध्यक्ष शोभा लड्ढा, सचिव रूपाली चांडक, उपसचिव मंगला तापडिया, कोषाध्यक्ष रेखा राठी, रक्षा सारडा, एकता लड्डा, राजश्री सारडा, विजया राठी, स्नेहल सोमानी, रेखा चांडक, प्रेमलता राठी, उषा भुतडा, स्वाती राठी, वनिता गांधी, संगीता राठी, स्नेहल जाजू, ज्योति राठी, पूनम राठी, पूनम राठी, सरोज राठी, कल्पना राठी, योगिता राठी, मीरा चांडक, दुर्गा जाजू, अलका जाजू, इंदिरा सारडा, रश्मी मुंदडा, संध्या राठी, सुषमा भुतडा, आशा करवा, राखी भट्टड, आरती मुंदडा, रोशनी गांधी, उर्मिला गांधी, नेतल राठी, कविता मालानी, उमा राठी, दुर्गा हेडा, राजश्री लड्डा, कल्पना मालानी, संगीता मुंदडा, गौरी राठी, सरला झवर, कविता तोष्णीवाल, शशी लाहोटी, सुषमा करवा, दुर्गा राठी, सुनीता सारडा, गंगा राठी, हिरा चांडक सभी ने भोजन का लुत्फ उठाया.