अमरावती

जरुरतमंदों तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचाने युवा बने स्वयंसेवक

सांसद अनिल बोंडे ने किया आवाहन

अमरावती/दि.11 – अन्य पिछडा वर्गीय बहुजन कल्याण विभाग के मार्फत चलायी जाने वाली योजनाओं का लाभ सभी वंचितों तक पहुंचे. इस हेतु जिन्हें इन योजनाओं का लाभ मिल चुका है. इन लाभार्थियों सहित अन्य युवाओं ने स्वयंसेवक की भूमिका अपनाते हुए अन्य लोगों का मार्गदर्शन करना चाहिए. ऐसा आवाहन राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे द्बारा किया गया.
क्रांतिसुर्य महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती उत्सव निमित्त संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में अन्य पिछडा बहुजन कल्याण विभाग तथा महात्मा ज्योतिबा फुले संशोधन व प्रशिक्षण संस्था (नागपुर) द्बारा आयोजित कार्यक्रम में सांसद डॉ. बोंडे ने उपरोक्त प्रतिपादन किया. इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके, पोदार इंटरनैशनल स्कूल के प्राचार्य डॉ. सुधीर महाजन, समाज कल्याण विभाग के प्रादेशिक उपायुक्त सुनील वारे, सहायक आयुक्त माया केदार जिला जाति प्रमाणपत्र पडताल समिति की उपायुक्त जया राउत, अन्य पिछडा बहुजन कल्याण विभाग के प्रादेशिक उपसंचालक विजय सालवे, महा ज्योति के प्रा. राजेश बुरंगे व जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेंद्र जाधवर आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर सभी उपस्थितों ने क्रांतिसुर्य महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन कार्यों का गौरवपूर्ण उल्लेख करते हुए उनकी स्मृतियों का अभिवादन किया. साथ ही इस अवसर पर फुले जयंती निमित्त ली गई विविध जिलास्तरीय स्पर्धाओं के विजेताओं को गणमान्यों के हाथों पुरस्कृत किया गया.

Back to top button