अमरावती

बिजली दर वृध्दि से गर्मी में भी छुट रहा पसीना

301 से 500 यूनिट तक इस्तेमाल के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे

अमरावती/दि.21 – कोरोना महामारी के चलते फिर एक बार लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इस कारण लोगों को गर्मी के दिनों में फिर घरों में ही दुबककर रहना होगा, लेकिन इस दौरान बिजली का अति इस्तेमाल टालना होगा, क्योंकि इस महिने से वृध्दिंगत दर पर बिजली बिल भरना होगा. महावितरण की ओर से 1 अप्रैल से निवासी ग्राहकों के स्थिर आकार (फिक्स चार्जेस) पूरी तरह से 2 रुपए, तथा स्लैब नुसार प्रति युनिट में दर वृध्दि लागू की गई है. उसके अनुसार 301 से 500 युनिट तक इस्तेमाल हुआ है तथा प्रति युनिट 4 पैसे व 500 युनिट के आगे प्रति युनिट 11 पैसे से वृध्दि होगी. उत्पन्न की कमी पूर्ण करने के लिये महावितरण की ओर से पिछले वर्ष बिजली दरवृध्दि का प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग के सामने पेश किया था. उसे आयोग ने मान्यता दी थी. यह वृध्दि 5 वर्ष के लिए आयोग की ओर से दी गई थी. उसके अनुसार हर वर्ष पुर्नसमिक्षा कर 1 अप्रैल से वह लागू करने के अधिकार महावितरण को मिले है. उसके अनुसार पिछले वर्ष दरवृध्दि लागू करने के बाद अब इस आर्थिक वर्ष का प्रति युनिट व स्थिर आकार की नई दर महावितरण की ओर से 1 अप्रैल से लागू की गई है. यह दर विचार में ली तो 300 युनिट से ज्यादा इस्तेमाल रहने वाले मध्यम वर्गियों को कुछ प्रमाण में इसका झटका लगेगा. कोरोना की श्रृंखला तोडने के लिए राज्य सरकार ने लॉकडाउन घोषित किया है तथा निजी आस्थापनाओं को ‘वर्क फार्म होेम’ करने का बंधन डाला गया है. जिससे निवासी बिजली का इस्तेमाल बढ चुका है. परिणाम स्वरुप युनिट में वृध्दि होते ही स्लैब बदलता है, स्लैब बदलने पर प्रति युनिट के दर में बदलाव होता है. परिणाम स्वरुप बिजली बिल में वृध्दि होती है.

100, 300 युनिट तक लाभ

इससे पहले इन सभी स्लैब के विद्युत ग्राहकों की ओर से फिक्स चार्जेंस की तौर पर 100 रुपए लगाए जाते थे. उसमें 2 रुपए से वृध्दि कर वह अब 102 रुपए किये गए है तथा वहन चार्जेंस पूरी तरह से 1.45 पैसों से 1.38 पैसे किये गए है. 301 युनिट से ज्यादा इस्तेमाल रहने वाले प्रति युनिट की दर में महावितरण ने वृध्दि की है. फिर भी उसका भितरी इस्तेमाल रहने वाले ग्राहकों के प्रति युनिट की दर में कटौती की गई है. इस कारण 1 अप्रेेैल से 100 युनिट तक इस्तेमाल रहने वाले ग्राहकों के प्रति युनिट की दर में 2 पैसों से तथा 300 युनिट का भितरी इस्तेमाल रहने वालों के प्रति युनिट दर में 9 पैसों से कटौती हुई है.

यह भी समझ ले

– पिछले वर्ष 2020 में फिक्स चार्जेस 100 रुपए थे. इसमें 2 रुपए से वृध्दि करते हुए वह अब 102 रुपए किय गए है.
– पिछले वर्ष 301 से 500 युनिट के स्लैब में रहने वाले ग्राहकों को प्रति युनिट की दर 10 रुपए 32 पैसे थी.
– उसमें वृध्दि कर वह अब 10 रुपए 36 पैसे किये गए है.
– 500 युनिट के आगे इस्तेमाल करने वाले विद्युत ग्राहकों के फिक्स चार्जेस 100 रुपए से 102 रुपए किये गए है.
– प्रति युनिट का दर 11 रुपए 71 पैसों से वह 11 रुपए 82 पैसे किया गया है.
– जिससे इस स्लैब में ग्राहकों के प्रति युनिट की दर में 11 पैसों से वृध्दि हो गई.

स्लैब                     पुरानी प्रति युनिट दर     अप्रैल से दर
1 से 100 युनिट                  3.46                     3.44
101 से 300 युनिट              7.43                     7.34
301 से 500 युनिट             10.32                    10.36
500 व उसके आगे             11.71                     11.82

Related Articles

Back to top button