खट्टा-मीठा अंगूर बाजार में, तबियत तो नहीं बिगडेगी?
अमरावती /दि. 14– फिलहाल अंगूर का मौसम नहीं रहा तो भी अमरावती शहर में कुछ स्थानों पर यह बिक्री के लिए उपलब्ध है. अंगूर की आवक कम रहने से भाव भी काफी है. लेकिन बेमौसम फलों के सेवन से कुछ नागरिकों के स्वास्थ पर परिणाम होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. विशेषज्ञों की सलाह से नागरिकों ने फलों का सेवन करना चाहिए.
* बेमौसम फलों की शहर में एंट्री
जिस मौसम में जो फल आते है, उसका सेवन करने से वह स्वास्थ के लिए उपयुक्त साबित होते है. बेमौसम फलों का सेवन हर किसी के लिए सुविधा का साबित नहीं होता.
* दुगुने भाव से बिक्री
फरवरी और मार्च माह में अंगूर के भाव 80 से 100 रुपए किलो रहते है. लेकिन अब दुगुने भाव से फल की बिक्री शुरु है. वर्तमान में 200 रुपए किलो अंगूर के भाव है.
* ठंड में टरबूज, खरबूज और आम
ठंड का यह मौसम स्वास्थ के लिए काफी अच्छा मौसम है. ठंड में नागरिकों को अंजीर, जाम, सेफ, पपई, केले का सेवन करना उपयुक्त रहता है. अब फलों की बारह माह मांग होने लगी है.
* मौसम न रहते फल आते कहां से है?
फलों की बारह माह मांग को ध्यान में रखते हुए कुछ किसानों ने फलों की खेती शुरु की है. इस कारण मौसम न रहने के बावजूद खाने के लिए फल उपलब्ध हो रहे है. ठंड के इस मौसम में अंगूर भी बाजार में आ रहे है. उत्पादन और आवक कम रहने से भाव काफी है. वर्तमान स्थिति में हरे अंगूर 180 रुपए और काले अंगूर 280 रुपए किलो बेचे जा रहे है.
* फलों का सेवन गुणकारी साबित होता है
ठंड में फलों का सेवन करना स्वास्थ के लिए काफी लाभदायक साबित होता है. विशेष रुप से ठंड में आनेवाले फल खाने से वह गुणकारी रहते है. इस कारण सेफ, पपई, अंजीर, अनानस, जाम, केले खाना आवश्यक है.