अमरावती

‘मीठे-मीठे म्हारे सावरे की बंसी बाजे’…..

सुमधूर भजनों से रामदेव बाबा का किया आवाहन

* जन्मोत्सव निमित्त महिला मंडल का आयोजन
अमरावती/दि.26– पूरे भारतवर्ष में मनाये जाने वाले इस उत्सव की धूम स्थानीय राजापेठ स्थित रामदेव बाबा मंदिर में भी दिखाई दी. 17 से 25 सितंबर तक आयोजित भादवा उत्सव मेला में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा गया. उत्सव अंतर्गत भादवा सुदी दशमी सोमवार को रामदेव बाबा महिला मंडल की ओर से ‘भजन संध्या’ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बाबा के पूजा-अर्चना से की गई. भादवा सुदी बीज से भादवा सुदी दशम तक राजस्थान के ऋणिचा धाम में रामदेव बाबा का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. मंडल सदस्यों द्वारा आने वाले सभी महिला भक्तों का कुमकुम तिलक लगाकर स्वागत किया गया. मंडल की अध्यक्षा सुषमा भूतडा, सचिव वीणा चांडक ने ‘भगवान गणेश’ की विधिविधान से स्थापना की. ‘आज गणेश मानसू म्है धाने बुलावा…’, हनुमान को मनातेहुए ‘म्हारो हेली सुनोजी रामापीर…’ जैसे भजन गाते हुए रामदेव बाबा का आह्वान किया. ‘मीठे-मीठे म्हारे सावरे की बंसी बाजे…’ के भजन गाते हुए कविता खंडेलवाल व मीना नावंदर ने राधा कृष्ण की वेशभूषा धारण कर नृत्य प्रस्तुति दी.
‘काशी में लगी है दुकान, गोरा ताने जानी है…’ इस गीत पर माधुरी सोनी व रश्मि जाखोटिया ने नृत्य प्रस्तुत किया. हर जनम में बस तेरा साथ चाहिये…, सजादो मंदिर को ऋणिचा सरकार आये हैं… इस प्रकार के विविध भजन प्रस्तुत किये. सुमधुर वाणी में मंजू हेडा, उर्मिला कलंत्री, मेघा चांडक, माधुरी सोनी, मीना नावंदर, रेखा भूतडा, रश्मि जाखोटिया, संगीता टवाणी ने भजन प्रस्तुत किये. इस अवसर पर सभी भक्त राजस्थानी वेशभूषा में उपस्थित थे. कार्यक्रम में दुर्गा हेडा, सुशीला गांधी, सावित्री लड्ढा, कंचन चांडक, चंदा भूतडा, कल्पना श्रोती, दीप्ती सारडा, अर्चना बजाज, उर्मिला गांधी, सुचिता भूतडा, कविता मोहता, शिल्पा गांधी, सरला गांधी, अरुणा राठी, रचना राठी, हर्षा राठी, उमा बंग, कविता खंडेलवाल, वैशाली चांडक, पूजा मालाणी, सरिता सोनी, शीतल बूब, लता मुंधडा, सीमा जाजू, हेमा गट्टाणी, किरण मंत्री, संतोष सारडा, संतोष शर्मा, शोभा हेडा, शोभा डागा, सरला भूतडा, उषा मोहता, रेखा राठी, मनोरमा सोनी, निशा भूतडा, उषा भूतडा, किरण मुंधडा, संतोष अग्रवाल, उज्ज्वला मालानी, राधिका अटल, सरला भूतडा, उषा मोहता समेत बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं. कार्यक्रम पश्चात सभी ने ज्योत आरती व चुरमे के प्रसाद का लाभ लिया.

Related Articles

Back to top button