अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

स्वीफ्ट कार की ऑटो को भिडंत, 12 घायल

तेलाई माता मंदिर के पास हुआ हादसा

अमरावती/दि. 24 – स्थानीय देशमुख लॉन से तेलाई माता मंदिर के बीच रविवार की रात तेज रफ्तार स्वीफ्ट कार द्वारा सामने से आ रहे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दिए जाने के चलते इस हादसे में करीब 12 लोग घायल हुए. सभी घायलों को तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं हादसे के बाद स्वीफ्ट डिझायर कार का चालक मौके से फरार हो गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक शेगांव-रहाटगांव मार्ग पर स्थित लोटस इन नामक मैरेज हॉल में आयोजित विवाह समारोह में कैटरिंग का काम करनेवाले कुछ महिला व पुरुष ऑटो क्रमांक एमएच-27-बीडब्ल्यू-8134 में सवार होकर लोटस इन से देशमुख लॉन की ओर जा रहे थे तभी देशमुख लॉन से रहाटगांव की ओर जा रही स्वीफ्ट डिझायर कार क्रमांक एमएच-31/एफसी-3312 ने इस ऑटो को सामने से जोरदार टक्कर मारी और हादसे के बाद कार चालक अपने वाहन सहित मौके से भाग निकला. वहीं इस हादसे की जानकारी मिलते ही गाडगे नगर एवं नांदगांव पेठ पुलिस के दल तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज हेतु जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें से गंभीर स्थिति में रहनेवाले घायलों को रिम्स अस्पताल में रेफर किया गया.
इस हादसे में सोनू अग्रवाल, मनीषा कडूकार, वर्षा अढाव, प्रमिला, चंदा, स्वाती, पूनम, मनीष व जेपी सहित हरिओम नामक ऑटो चालक बुरी तरह घायल हुए है. नांदगांव पेठ पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button