अमरावती/दि.13 – मनपा स्थायी समिति सभापति सौ.राधा कुरील, मनपा आयुक्त प्रशांत, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, उद्यान अधीक्षक श्रीकांत गिरी द्बारा मंगलवार को प्रशांत नगर के बगीचे का निरीक्षण किया गया. इस अवसर पर स्थायी सभापति राधा कुरील ने बगीचे क्षेत्र में एक स्वीमिंग पुल बनाने का प्रस्ताव मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे के समक्ष रखा. राधा कुरील ने कहा कि शहर में मनपा क्षेत्र में स्वीमिंग पुल नहीं है.
हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल का खुद का स्वीमिंग पुल है. वहीं शिवाजी शिक्षण संस्था का भी एक स्वीमिंग पुल है. पुलिस विभाग तथा संत गाडगेबाबा विश्वविद्यालय का भी स्वयं का स्वीमिंग पुल है. किंतु मनपा क्षेत्र में स्वीमिंग पुल नहीं है. जिसमें मनपा स्थायी समिति सभापति राधा कुरील ने प्रशांत नगर के बगीचे में स्वीमिंग पुल बनाने के लिए कहा. यहां पर पर्याप्त जगह भी उपलब्ध है. स्वीमिंग पुल बनने के पश्चात बगीचे में और भी ज्यादा लोग यहां आयेंगे तथा मनपा की आय में भी बढोतरी होगी.