अवैध हथियार लेकर घूमने वाले आरोपी से की तलवार की जप्त
अपराध शाखा युनिट क्रं.2 की कार्रवाई
अमरावती/दि.16– पुलिस आयुक्त नविनचंद्र रेड्डी ने शहर मे फैल रहे अवैध धंधों व शस्त्र लेकर घुमने वालों पर कार्रवाई करने के बारे में निर्देश करने के बाद अपराध शाखा युनिट क्रमांक 2 ने गुरुवार को मुहिम चलाकर अवैध तरिके से शस्त्र लेकर घुमने वाले आरोपी पर कार्रवाई की गई.
पुलिस निरीक्षक, अपराध शाखा अमरावती शहर के आदेश पर पुलिस आयुक्तालय हद्द में अपराध शाखा युनिट क्रमांक 2 के अधिकारी व अमलदार यह अवैध धंधो पर रेड व अपराधियों की जांच करने के काम पेट्रोलिंग करते समय गुप्त जानकारी मिलने पर मसानगंज के सार्वजनिक कुएं के पास गए तो एक व्यक्ति हाथ में लोहे की तलवार लेकर खडा दिखाई दिया. उस व्यक्ति को पुलिस ने ताबे में लेकर उसके पास से लोहे की तलवार जप्त की. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम रोहित उर्फ गोलु विजयसिंग ठाकुर (32, मसानगंज, सोनल गुप्ता के घर के सामने) आरोपी के पास से 39.5 इंच मुठ सहित लंबाई 7 इंच किमत 3 हजार रुपये की तलवार जप्त की गई. आरोपी के विरुध्द पुलिस स्टेशन सिटी कोतवाली में धारा 4/25 आर्म एक्ट व 135 के तहत कारवाई की गई.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नविनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय तथा अपराध शाखा की कल्पना बारावकर, पुलिस उपायुक्त परिमंडल 1 सागर पाटील, पुलिस उपायुक्त परीमंडल 2 गणेश शिंदे, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन में पीआई राहुल आठवले के नेतृत्व में युनिट 2 के पीएसआई महेश इंगोले, सत्यवान भुयारकर, संजय वानखडे, जावेद अहमद, दिपंक सुंदरकर, गजानन ढेवले, संग्राम भोजने, नईम बेग, मंगेश शिंदे, चेतन कराडे, योगेश पवार, निलेश वंजारी, सागर ठाकरे ने की.