अमरावती

होटलों में मिल रहे तलवार और चाकू

किरण बार में मारे गए छापे में मिला हथियारों का जखिरा

  • आरोपी को 15 तक पुलिस रिमांड

अमरावती प्रतिनिधि/दि.14 – पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में आने वाले होटलों व बार में इन दिनों अवैध रुप से तलवार और चाकू आसानी से पाये जा रहे है. हाल ही में गाडगे नगर पुलिस ने शनिवार की देर रात शहर के किरण बार में छापामार कार्रवाई की तो यहां से तीन तलवार व चार चाकू बरामद किये गए. जिसके बाद पुलिस ने होटल मालिक व मैनेजर को हिरासत में लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार शहर में नियमों का उल्लंघन लगातार हो रहा है. जिसके चलते पुलिस आयुक्त ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिये है. जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करना शुरु किया है. शनिवार की देर राम गाडगे नगर पुलिस ने वलगांव-नागपुरी के रिंगरोड मार्ग स्थित किरण बार में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने बार का चप्पा-चप्पा छानने के बाद वहां से तीन तलवार, चार चाकू जब्त कर 6 हजार 400 रुपए का माल जब्त किया. पुलिस ने बार मालिक किरण ठाकुर व मैनेजर अमित दवे को हिरासत में लिया. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 4/25 आर्म एक्ट, 135 के तहत अपराध दर्ज किया. दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया गया. जहां पर न्यायालय ने दोनों को 15 दिसंबर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है.

Related Articles

Back to top button