अमरावतीमुख्य समाचार

विसर्जन जुलूस में तलवारें और टेम्भे

परतवाडा में जब्ती और कार्यकर्ताओं पर केसेस

परतवाडा/दि.7 – शहर के देवी विसर्जन जुलूस में कार्यकर्ताओं ने अखाडे की तलवारें और डंडे लहराये. ऐसे ही आग के टेम्भे भी घुमाये. जिससे पुलिस ने 4 तलवारें और 2 लाठिया जब्त की. ऐसे ही मंडल के कार्यकर्ताओं के विरुद्ध केस दायर करने का समाचार है.
गुरुवार को परतवाडा के पेंशनपुरा के मां बीजासेन उत्सव मंडल के कार्यकर्ता विसर्जन शोभायात्रा निकाल रहे थे. अचलपुर पालिका के प्रवेश द्बार के सामने शाम को तलवार, आग के टेम्भे युक्त लोहे की रिंग और टेम्भे और लाठिया घुमा रहे थे. जिससे जीवितहानी होने की आशंका और जिलाधीश के मनाई हुकूम को ध्यान में रखकर परतवाडा के थानेदार संतोष ताले ने शिकायत दर्ज की. शिकायत में थानेदार ने मंडल के पदाधिकारी और सदस्य राम सुरेश बघेल, निखिल डायलकर, आकाश जानरावजी भुते, मुकेश उजैनकर, उदेश पांडे, योगेश नरेश गुप्ता और अन्य कार्यकर्ताओं पर अपराध दर्ज किया है. गुरुवार को परतवाडा शहर के 20 मंडलों की देवी का विसर्जन हो गया. पुलिस ने बंदोबस्त के साथ गश्त और फिक्स पॉइर्ंंट बंदोबस्त लगाया था.

Related Articles

Back to top button