अमरावतीमुख्य समाचार

सैय्यद फुजैल बने मिस्टर एशिया

सबसे कम उम्र में हासिल किया प्रोकार्ड के साथ सुवर्ण पदक

अमरावती/दि.13– स्थानीय वलगांव रोड परिसर स्थित एसटी कालोनी निवासी प्रतिष्ठित नागरिक सैय्यद जब्बार के बेटे सैय्यद फुजैल ने विगत 11 व 12 दिसंबर को राजधानी नई दिल्ली में हुई द्वितीय मिस्टरा एन्ड मिस एशिया स्पर्धा की ज्युनियर कैटेगिरी में हिस्सा लेते हुए बॉडी बिल्डींग कॉम्पिटीशन में दो सुवर्ण पदक और प्रो कार्ड हासिल किया. अपनी इस उपलब्धि के जरिये महज 24 वर्षीय सैय्यद फुजैल ने अमरावती शहर व जिले सहित पूरे महाराष्ट्र राज्य का नाम देश एवं एशिया स्तर पर रोशन किया है.
स्थानीय विद्याभारती महाविद्यालय से बी.कॉम. की पढाई पूर्ण कर चुके सैय्यद फुजैल कैम्प परिसर के नेक्स्ट लेवल मॉल स्थित तलवलकर्स जिम में नियमित तौर पर बॉडी बिल्डींग की प्रैक्टिस करते है और प्रशिक्षक जुबेर खान की देखरेख में उन्होंने इस स्पर्धा के लिए तैयारी की थी. जिसके बाद विगत 11 व 12 दिसंबर को दिल्ली के डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ऑडिटोरियम में फिटलाईन की ओर से आयोजीत मिस्टर एन्ड मिस एशिया स्पर्धा में हिस्सा लेते हुए सैय्यद फुजैल ने दो मेडल और प्रो कार्ड हासिल किये. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इस स्पर्धा में केवल 10 प्रो कार्ड दिये जाने थे. जिसमें से ज्युनियर कैटेगिरी में केवल एक प्रो कार्ड था. जिसे अमरावती के सैय्यद फुजैल ने अपने नाम किया.

Related Articles

Back to top button