अमरावती

लालखडी चौक में किया गया सैयद फुजैल का स्वागत

अमरावती/ दि.16- मिस्टर एशिया प्रो कार्ड होल्डर क्लासिक फिजिक्स ओवरऑल चैंपियन 2021 के मिस्टर एशिया विजेता सैयद फुजैल सैयद जब्बार का सत्कार व स्वागत लालखडी चौक पर द ग्रेट टीपू सुल्तान ब्रिगेड व अल फतह स्पोर्ट्स क्लब की ओर से सत्कार व स्वागत किया गया जिस समय शहर अध्यक्ष शेख अमीन जिला अध्यक्ष शेख फारुख अहमद
अब्दुल इमरान वहीद शाह शेक अनीश जफर भाई टीपू भाई आतिफ अली सोहेल इरशाद खान समीर खान और लालखड़ी परिसर के सभी नागरिक मौजूद थे

Back to top button