अमरावती

स्वास्थ्य विभाग के सुरक्षा रक्षकों को सहानुग्रह अनुदान दिया जाए

प्रहार जनशक्ति कामगार आघाडी जिलाध्यक्ष गौरव ठाकरे की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८ – राज्य के जिला अस्पतालों तथा उप जिला अस्पताल व कोविड सेंटर पर कार्यारत सुरक्षा रक्षक तथा ठेकेदारी तौर पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को सहानुग्रह राशि दी जाए ऐसी मांग प्रहार जनशक्ति पार्टी कामगार आघाडी जिलाध्यक्ष गौरव ठाकरे ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से की है. प्रहार जनशक्ति पार्टी कामगार आघाडी जिलाध्यक्ष गौरव ठाकरे ने इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी के मार्फत राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे को भिजवाया.
निवेदन में कहा गया है कि राज्य के सुरक्षा रक्षकों तथा ठेकेदारी तौर पर कार्यरत कर्मियों की कोरोना से मौत होने पर उन्हें महावितरण की तर्ज पर सहानुग्रह अनुदान दिया जाए. यह सभी पिछले दो वर्ष से अपनी जान की परवाह किए बगैर अपनी सेवाएं दे रहे है जिनकी सुरक्षा का विचार भी किया जाना चाहिए. ताकि इनके पश्चात इनके परिजनों को आर्थिक सहायता मिल सके ऐसी मांग निवेदन द्बारा की गई. निवेदन की प्रतिलिपी राज्य के कामगार राज्यमंत्री बच्चू कडू, जिलाधिकारी अमरावती, उपसंचालक स्वास्थ्य विभाग अकोला, जिला शल्य चिकित्सक अमरावती, सहायक कामगार आयुक्त अमरावती को भी भिजवायी गई.

Related Articles

Back to top button