अमरावती

सिम्पथी इन्स्टीट्यूट की प्रा. डॉ. चंदा निंभोरकर ने की प्रशंसा

होमियोपॅथिक फार्मसी को उत्तम प्रतिसाद

अमरावती- दि. 19 होमियोपॅथिक फार्मसी का भविष्य निश्चित रूप से उज्जवल है. इस कोर्सेस को महाराष्ट्र में सिंचने वाले प्रा. डॉ. चिंचोलकर का दाम्पत्य काबीले तारीफ है जो उन्होंने इस कोर्सेस को महाराष्ट्र में सिर्फ अमरावती में उपलब्ध करवाया और वहां मुंबई, पुणे, सोलापुर, हैद्राबाद, पटना, पंजाब, वाशिम, वर्धा जैसे राज्यों उपमहानगरों व अनेक जिले से विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया.
इसके बाद प्रमुख अतिथि प्रा. डॉ. चंदा निंभोरकर ने स्वतंत्रता दिन की श्ाुभकामनाए देते हुए सिम्पथी इन्स्टीट्यूट की तारीफ करके कहा कि अध्यक्ष प्रा. डॉ. संतोष चिंचोलकर के शुरू किए गये अमूल्य कोर्सेस की मैं गवाह हूॅ कि किस तरह एक-एक पहलू को दुर करते हुए इन्स्टीट्यूट को शुरू किया. आगामी भविष्य के लिए बधाईया देकर उनका अभिनंदन किया.
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन इन्स्टीट्यूट का विद्यार्थी ने किया. आभार प्रदर्शन प्राध्यापिका डॉ. रश्मी वर्‍हाडे ने किया. इस अवसर पर उपस्थित डॉ. संतोष राठी, डॉ. शरद जुनघरे, डॉ. संदीप वानखडे, एड. प्रमोद चिंचोलकर, सहसचिव नारायण चिंचोलकर, विवेक राउत, वैष्णवी शेंडोकार, सुरेन्द्र ठोसर, शुभम गावंडे, सुरेन्द्र ठोसर, डॉ. दीपक केदार, नीलिमा केदार, प्रतिक केदार व संस्था के कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button