अमरावती/दि.22 – स्थानीय पीआर पोटे कृषि महाविद्यालय के वनस्पती रोगशास्त्र विभाग की ओर से गन्ना फसल रोग प्रबंध विषय पर तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों केे लिए परिसंवाद का आयोजन किया गया था. परिसंवाद में कर्मवीर काकासाहब वाघ कृषि अभियांत्रिकी व तंत्रज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हेमंत देशमुख ने मार्गदर्शन किया. जिसमें उन्होंने तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को गन्ना फसल पर लालकुज, चाबुककानी, मर आदि रोगों के प्रबंध को लेकर विस्तृत जानकारी दी.
उसी प्रकार कृषि पदवीधर विद्यार्थियों को शक्कर कारखाना व उससे संबंधित उद्योग क्षेत्र में नौकरियों के अवसर, फसल प्रबंधन विषय का महत्व तथा कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में शिक्षा व स्वालंबी बनने के अवसर इस विषय पर भी मार्गदर्शन किया. इस संवाद का आयोजन वनस्पती रोगशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक राहुल कलसकर द्बारा किया गया था. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य पी.डी. देशमुख, उपप्राचार्य डॉ. आय.एस. ठाकरे व तृतीय वर्ष के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे.