अमरावती प्रतिनिधि/दि.१ – स्थानीय वलगांव रोड स्थित सिंडीकेट बैंक में असुविधाओं का अंबार लगा हुआ है. जिसमें आम जनता को अपने कामकाज को लेकर असुविधाओं का सामना करना पड रहा है. आए दिन यहंा पर सरवर डाउन रहता है. जिससे नागरिकों को बगैर काम किए वापस लौटना पडता है. इस बैंक में जिन लोगों के खाते है वह सभी साधारण तबके के नागरिक है. उन्हेंं यहां पर सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु, शालेय छात्रों को छात्रवृत्ति की राशि के संदर्भ में यहां आना पडता है. किंतु सर्वर डाउन रहने की वजह से उन्हें परेशानी उठानी पडती है.
शहर में दिनों दिन कोरोना महामारी का प्रादुर्भाव बढ रहा है. जिसमें यहां पर ग्राहकों की भीड जमा हो जाती है. जिससे संक्रमण का खतरा बढ सकता है. बैंक में आने वाले ग्राहकों को उचित सुविधा भी यहां पर नहीं दी जाती. बैंक की असुविधाओं के संबंध में हाल ही में बैंक प्रबंधक से मिलकर ग्रीन इंडिया ग्रुप के सदस्यों ने बैंक में असुविधा के संदर्भ में चर्चा की और समस्याओं का निराकरण करने की मांग की. इस समय ग्रीन इंडिया ग्रुप के प्रमुख डॉ. असलम भारती, डॉ. फिरोज खान, इशाख खान, अब्दुल करीम शाह, हफिज मो. असलम, शकील अहमद, अब्दुल सईद उपस्थित थे.