अमरावतीमुख्य समाचार

गोकुलम में हुआ साईलेज मशीन का शुभारंभ

साईलेज मशीन हेतु मालू परिवार ने दी थी 25 लाख रूपये की सहायता

अमरावती/दि.14- हाल ही में स्थानीय प्रतिष्ठित मालू परिवार द्वारा स्व. प्रवीण बालकृष्णजी मालू तथा स्व. प्रणम बालकृष्णजी मालू की स्मृति में चांदूर बाजार रोड स्थित गोकुलम गौरक्षण संस्था को 25 लाख रूपये मूल्य की अत्याधुनिक साईलेज मशीन दान स्वरूप प्रदान की गई थी, ताकि इस गौरक्षण संस्था में रहनेवाले गौमाता व गौवंश को पूरे सालभर हरा चारा उपलब्ध हो सके. ऐसे में इस मशीन का इंस्टॉलेशन पूरा करते हुए आज इस साईलेज मशीन का समारोहपूर्वक शुभारंभ किया गया.
उल्लेखनीय है कि, स्व. प्रवीण मालू एवं स्व. प्रणम मालू द्वारा अपने जीवनकाल के दौरान हमेशा ही गौसेवा की जाती रही और उनके जरिये गौरक्षण संस्था को हमेशा ही यथायोग्य सहायता भी मिलती रही. इसी परंपरा को मालू परिवार की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती पुष्पाजी मालू की अगुआई में वर्षा प्रणम मालू, अंजली-प्रज्वल मालू, सई-वरूण मालू, पूर्वा मालू राठी (दुबई), प्रा. आशीष व राखी मालू, नमन मालू, अलका आकाश मालू द्वारा आगे बढाया जा रहा है. जिसके तहत मालू परिवार ने विगत 10 सितंबर को गौरक्षण संस्था को अत्याधुनिक साईलेज मशीन उपलब्ध कराई गई. जिसका विगत चार-पांच दिनों के दौरान गोकुलम गौरक्षण संस्थान में इंस्टॉलेशन किया गया. इसके उपरांत आज मालू परिवार के सभी सदस्यों की उपस्थिति में इस साईलेज मशीन का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर गोकुलम गौरक्षण संस्था के अध्यक्ष डॉ. हेमंत मुरके, संरक्षक विनयबाबू बोथरा व मार्गदर्शक पं. देवदत्त शर्मा, ट्रस्टी अनिलबाबू नरेडी, हरीश पमनानी, अभिषेक मुरके, गौरक्षण के पशुचिकित्सक डॉ. राधेश्याम बहादुरे, डॉ. अशोक किनगे, डॉ. चंद्रशेखर गिरी, डॉ. अरूण इखार, डॉ. प्रकाश उंबरकर, डॉ. दिलीप पाटील, डॉ. भारतभूषण अस्वार, डॉ. सौरभ सोनार तथा गोकुलम गौरक्षण की अधिक्षिका नेहा जैन सहित संस्था के अनेकों पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button