अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

टी. राजा सिंह की सभा को नहीं मिली पुलिस की अनुमति

अमरावती मंडल का अंदेशा साबित हुआ सच

अमरावती/दि.1 – हिंदू जनजागृति समिति व राष्ट्रीय श्रीराम सेना सहित कई हिंदुत्ववादी संगठनों द्वारा आगामी 11 फरवरी को स्थानीय नेहरु मैदान पर फायरब्रांड नेता व हैदराबाद के विधायक टी. राजा सिंह की सभा आयोजित करने का नियोजन किया जा रहा था. जिसे लेकर आयोजकों द्वारा अपने स्तर पर तैयारियां करनी शुरु कर दी गई थी. परंतु टी. राजा सिंह द्वारा दिये जाने वाले उत्तेजक व प्रक्षोभक भाषणों को ध्यान में रखते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने इस सभा के आयोजन को अनुमति देने से इंकार कर दिया है.
उल्लेखनीय है कि, दैनिक अमरावती मंडल ने विगत 29 जनवरी को ही इस संदर्भ में ‘क्या 11 फरवरी को अमरावती में हो पाएगी टी. राजा सिंह की सभा’ शीर्षकतले खबर प्रकाशित करते हुए यह अनुमान जताया था कि, संभवत: अमरावती शहर पुलिस द्वारा टी. राजा सिंह की जनसभा के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी. क्योंकि विगत दिनों जलगांव में आयोजित जनसभा में टी. राजा सिंह द्वारा आपत्तिजनक बयान दिये जाने को लेकर मामला दर्ज हुआ था. दैनिक अमरावती मंडल द्वारा जताया गया, यह अंदेशा उस समय पूरी तरह से सही साबित हुआ, जब सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा इस जनसभा के लिए अनुमति प्राप्त करने हेतु दिये गये पत्र का जवाब देते हुए साफ तौर पर कहा गया कि, टी. राजा सिंह अपने भाषणों के दौरान बेहद प्रक्षोभक व विवादास्पद बयान देते है. यदि नेहरु मैदान में होने वाली सभा में भी वे इसी तरह के भडकाउ भाषण देते है, तो इससे अमरावती शहर में कानून व व्यवस्था के लिए खतरा पैदा हो सकता है. अत: इस सभा हेतु पुलिस की ओर से अनुमति नहीं दी जा सकती. पुलिस द्वारा अनुमति देने से इंकार किये जाते ही अब सभी की निगाहे इस बात की ओर टिक गई है कि, क्या अनुमति नहीं रहने के बावजूद भी आगामी 11 फरवरी को नेहरु मैदान पर सभा का आयोजन किया जाता है और इसमें टी. राजा सिंह द्वारा उपस्थित रहकर अपने अंदाज में उपस्थितों को संबोधित किया जाता है.

* आयोजकों के अगले कदम पर लगी निगाहे
बता दें कि, आगामी 11 फरवरी को स्थानीय नेहरु मैदान पर विधायक टी. राजा सिंह की सभा का आयोजन राष्ट्रीय श्रीराम सेना तथा हिंदू जनजागृति संगठन की अगुवाई में होना प्रस्तावित था. जिसके लिए राष्ट्रीय श्रीराम सेना के प्रदेश महासचिव डॉ. कंवल पांडे ने कोतवाली पुलिस के समक्ष 29 जनवरी को अनुमति मिलने हेतु आवेदन किया था. जिसका 31 जनवरी को जवाब देते हुए कोतवाली पुलिस ने अनुमति देने से इंकार कर दिया है. वहीं हिंदू जनजागृति समिति द्वारा इस संदर्भ में विगत दिनों शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी को निवेदन सौंपकर इस जनसभा हेतु अनुमति दिये जाने की मांग की गई थी. आज जब कोतवाली पुलिस द्वारा राष्ट्रीय श्रीराम सेना के आवेदन को निरस्त कर दिया गया था, तो दैनिक अमरावती मंडल ने इस बारे में जानकारी हेतु हिंदू जनजागृति समिति के नीलेश टवलारे से संपर्क किया, तो उन्होंने पुलिस द्वारा अनुमति हेतु दिया गया पत्र रद्द किये जाने को लेकर अपनी अनभिज्ञता दर्शाते हुए कहा कि, वे इस मामले में देखेंगे कि, आगे क्या हो सकता है. उसी अनुरुप आगे का निर्णय लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button