अमरावतीमुख्य समाचार

सायक्लोथॉन हेतु राइडर्स को बांटी गई टी-शर्ट

पुलिस कवायत मैदान पर हुआ वितरण कार्यक्रम

* सभी साइकिल सवारों को दिए गए आवश्यक निर्देश
अमरावती /दि.12– शहर पुलिस आयुक्तालय की स्थापना के रजत महोत्सवी वर्ष तथा देश की आजादी के अमृत महोत्सव उपलक्ष्य में शहर पुलिस आयुक्तालय द्बारा कल रविवार 13 अगस्त की सुबह 7 बजे भव्य साइक्लोथॉन रैली का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हिस्सा लेने वाले साइकिल सवारों को आज 12 अगस्त को पुलिस आयुक्तालय के सामने स्थित पुलिस कवायत मैदान पर एकत्रित होने हेतु कहा गया था. जहां पर शहर पुलिस आयुक्त को नवीनचंद्र रेड्डी की अध्यक्षता व मार्गदर्शन के तहत सभी साइकिल सवारों को इस आयोजन हेतु शहर पुलिस विभाग द्बारा विशेष रुप से डिझाइन की गई टी-शर्ट वितरीत की गई. साथ ही सायक्लोथॉन रैली के दौरान बरती जाने वाली सावधानी व सतर्कता के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए.
बता दें कि, कल सुबह शहर पुलिस आयुक्तालय के कवायत मैदान से 5 किमी व 10 किमी के दो अलग-अलग रुटों पर सायक्लोथॉन रैली का आयोजन किया जा रहा है. दोनों ही रुटों पर सायक्लोथॉन में शामिल साइकल सवारों की सुरक्षा के लिए व्यापक बंदोबस्त लगाया जाएगा. जिसके चलते पुलिस कर्मियों सहित अमरावती साइकिल एसोसिएशन के स्वयंसेवक भी तैनात रहेंगे. इसके साथ ही साइकिल रैली के मार्ग पर योग्य बंदोबस्त की तैनाती करते हुए साइकिल रैली के मार्ग पर जगह-जगह साइकिल सवारों हेतु नाश्ते व पानी की व्यवस्था की जाएगी. बता दें कि, इस साइक्लोथॉन में करीब 1500 राइडर हिस्सा लेने जा रहे है. जिन्हें आज कवायत मैदान पर समारोह पूर्वक टी-शर्ट वितरीत किए गए.
इस अवसर पर शहर पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल व विक्रम साली, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत राजे व पूनम पाटिल, पीआई सीमा दातालकर, पीआई जाधव, पीआई आले, पीआई वाकसे, अमरावती साइकिल एसो. के अध्यक्ष अतुल कलमकर, प्रा. लक्ष्मीकांत खंडागले आदि सहित अनेकों पुलिस अधीकारी तथा सायक्लोथॉन में हिस्सा लेने जा रहे साइकिल सवार बडी संख्या में उपस्थित थे.

* ऐसा रहेगा साइक्लोथॉन रैली का मार्ग
– 5 किमी
पुलिस ग्राउंड से प्रारंभ, चपराशीपुरा, बियानी चौक व वेलकम टी प्वॉईंट होते हुए इसी मार्ग से होकर वापिस पुलिस ग्राउंड.
– 10 किमी
पुलिस ग्राउंड से प्रारंभ, बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन, इर्विन चौक, जयस्तंभ चौक, राजकमल चौक, राजापेठ, कंवर नगर, दस्तूर नगर, यशोदानगर, चपराशीपुरा, सुंदरलाल चौक तथा पुलिस ग्राउंड.

Related Articles

Back to top button