अमरावती

‘टाबरिया करे हैं मनवार…’

प्रभात टॉकीज मंदिर में भव्य अन्नकूट

* हजारों ने पाई प्रसादी
अमरावती/दि.4– भगवान श्री रामदेव बाबा के प्रभात टॉकीज स्थित प्राचीन मंदिर में गुरुवार शाम भव्य अन्नकूट का आयोजन किया गया. सैकड़ों लोगों ने अन्नकूट प्रसाद ग्रहण किया. श्रीरामदेव जी महाराज संस्थान द्वारा आयोजित प्रसादी में छप्पन भोग लगाये गए और इस उपलक्ष्य पारंपरिक खिचड़ा भजन की प्रस्तुति प्रेम जाखोटिया, मनमोहन जाजू, गोपाल शर्मा मामाजी, रवि ओझा, श्रीकिसन व्यास, आत्माराम उपाध्याय आदि ने दी. उपरांत ज्योत आरती में भी बड़ी संख्या में स्त्री- पुरुष श्रद्धालु और बाल-गोपाल सम्मिलित हुए. सभी का उत्साह देखते ही बना. मंदिर में पग रखने की जगह नहीं बची थी. इस प्रकार की भक्तों की भीड़ उमड़ी थी.
सर्वश्री किशोर गट्टानी, गोविंद राठी, घनश्याम लढ्ढा, विजय दादा उपाध्याय, मनोहर भुतड़ा, श्यामसुंदर अटल, राजेश छांगाणी, संजय गुप्ता, योगेश गुप्ता, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, अमित गोयल, सुरेशचंद्र अग्रवाल, उमेश बाहेती, माणक वैष्णव, श्यामसुंदर जोशी, सुरेश करवा, सरपंच डॉ. राजेश चांडक, सचिन राठी, हरीश सेन, अनिल राठी, मुरली पंचारिया, जगदीश पांडे, दीपक व्यास, प्रथमेश व्यास, संदीप व्यास, कार्तिक व्यास, शंकर व्यास, आनंद अटल, प्रशांत व्यास, गणेश अग्रवाल, महेश सारडा, रमेश भाटी, खुशाल राठी, विशाल लढ्ढा, मुकुंद लढ्ढा, शुभम बल्दवा, श्रीनिवास आसोपा, नानूभाई, चंपालाल भाटी, सागर व्यास, सोहन वैष्णव, संजय एन. अग्रवाल, सचिन साहू, किशोर मंत्री, सोहन कलंत्री, सुनीता वर्मा, अल्पना गुप्ता, सपना गुप्ता, अर्चना दवे आदि अनेक की उपस्थिति रही.

Related Articles

Back to top button