अमरावतीमहाराष्ट्र

जाकीर हुसैन को तबला वादकों द्वारा श्रद्धासुमन

सांस्कृतिक भवन में उमडे कलाप्रेमी

अमरावती /दि. 7- विश्वविख्यात तबला वादक उस्ताद जाकीर हुसैन को अमरावती में 24 तबला वादकों ने रविवार शाम अनूठे अंदाज में अपना अभिवादन अर्पित किया. कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी नेता शिवराय कुलकर्णी ने किया था. इस समय भाजपा शहर जिलाध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल, विधायक सुलभा खोडके, राकांपा नेता संजय खोडके, भाजपा प्रदेश सचिव जयंत डेहनकर, सुपर वारियर प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, प्रा. रवींद्र खांडेकर, भारतीय जैन संगठन के उपाध्यक्ष सुदर्शन गांग, संगीत कलोपासक सभा के अध्यक्ष एड. मिलिंद वैष्णव, सुरमणि कमलताई भोंडे, प्रा. अलकनंदा तुलजापुरकर, एड. प्रशांत देशपांडे, एड. वासुदेव नवलानी, हेमंत नृत्य कला मंदिर के योगेश बोडे, गजल सागर प्रतिष्ठान नाना लोडम, संस्कार भारती की अध्यक्षा डॉ. जयश्री बोबडे, अविनाश दुधे, सिद्धार्थ वानखडे, चेतन पवार आदि ने जाकीर हुसैन की प्रतिमा को पुष्पांजली अर्पित की.
उल्लेखनीय है कि, जाकीर हुसैन के गुरुबंधु मुकुंद सराफ के मार्गदर्शन में तबला वादकों द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम की कल्पना रखी गई. जिसमें 21 तबला वादकों ने गजब का तालमेल प्रस्तुत कर डेढ घंटा वादन किया. उपस्थितों को मुग्ध कर दिया. वहीं उस्ताद जाकीर हुसैन को अभिनव रुप में श्रद्धांजलि दी. इन वादकों में मुकुंद सराफ के साथ अक्षय ताम्हणकर, स्वरांग केतकर, राधेय इंगले, वेदांत येते, समीर जगताप, आदित्य उपाध्याय, आदित्य बजाज, मंजिरी जगताप, प्रथमेश मोरे, प्रशांत दुधे, अनामय पवार, सोहम जगताप, राहुल बलखंडे, सिद्धेश्वर टिकार, आराध्य गायकवाड, आदित्य पाचघरे, स्वप्निल सरदेशमुख, शौर्य काले, प्रसाद महाजन, स्नेहील बंड का समावेश रहा. श्रीकृष्ण जिरापुरे और गजानन पलसकर ने हार्मोनियम पर साथ दिया.

* सांस्कृतिक समृद्धि हेतु तत्पर
इस समय अपने संबोधन में पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता प्रवीण पोटे पाटिल ने कहा कि, अमरावती सांस्कृतिक रुप से समर्थ करने वे सर्वतोपरि सहायता के लिए तत्पर है. अमरावती को सांस्कृतिक व कला की राजधानी कहा जाता है. उसका यह मान ऐसे कार्यक्रमों से बना रहाता है. मुकुंद सराफ ने उस्ताद जाकीर हुसैन के साथ अपनी यादों को ताजा किया. वहीं जयंत डेहनकर ने भी विचार रखे. संचालन शिवराय कुलकर्णी ने किया.

Back to top button